स्वतंत्र समय, भोपाल
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर प्रदेश भाजपा ने उनकी जयंती पर याद किया और श्रद्धासुमन अर्पित किए। पार्टी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि अटल के सपनों और संकल्पों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया और कश्मीर से धारा 370 हटाई। गांव-गांव सडक़ों का जाल बिछाने की शुरुआत अटलजी ने की थी। अब पीएम मोदी के नेतृत्व में इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। देश की राजनीति में अटल जी सर्वमान्य नेता रहे हैं, जिन्हें पक्ष भी पसंद करता था और विपक्ष भी। वाजपेयी की जयंती पर अरेला हिल्स स्थित स्वर्गीय अटलजी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर शर्मा ने कहा कि हमें उनके साथ काम करने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन जिन्होंने उनके साथ काम किया हम उनसे मिलकर सीखते हैं कि राजनीति में सुचिता के साथ कैसे काम किया जा सकता है।
सुशासन और गुड गवर्नेंस
शर्मा ने कहा कि देश के अंदर सत्ता में रहते हुए सुशासन और गुड गवर्नेंस को जमीन पर अगर किसी ने उतारा तो वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे। आज देशभर में 12 राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां सुशासन और गुड गवर्नेंस को ध्यान रखकर काम किया जा रहा है। इस मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।