स्वतंत्र समय, शिवपुरी
अब विधानसभा चुनाव हेतु मतदान की तारीख में कुछ दिन ही शेष बचे हैं, ऐसे में कांग्रेसियों ने अपने शिवपुरी विधानसभा से प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू और कांग्रेस के प्रति लोगों का विश्वास हासिल करने के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क में पूरी ताकत झोंक रही है। महिला कांग्रेस की पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता भी इसमें अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अहम भूमिका निभा रही हैं। कांग्रेसी जनता की यही पुकार कांग्रेस सरकार अब की वार की थीम पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। केपी सिंह कक्काजू द्वारा खारा कुआं क्षेत्र में पहुंचकर शहरवासियों से जनसंपर्क किया, जहां उन पर लोगों ने आत्मीयता और प्यार की खूब बरसात की।
कक्काजू ने कहा कि लोगों में भाजपा के प्रति रोष है कि इतने सालों में शिवपुरी शहर में आवश्यक सुविधाओं का अभाव है। मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले समय में आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने की दिशा में काम करूंगा। संपर्क, संवाद, समन्वय, संवेदनशीलता, सुशासन शिवपुरी के विकास में मेरे आधार रहेंगे। लोगों का उत्साह देख कर साफ है इस बार कांग्रेस की सरकार का आना तय है। जनता की यहीं पुकार कांग्रेस सरकार अब की बार। इसके अलावा शहर के सिद्धिविनायक हॉस्पिटल रेलवे स्टेशन के आस पास के क्षेत्र, थोक सब्ज़ी मंडी के आस पास के क्षेत्र मेंं भी कक्काजू ने जनसंपर्क किया। वहीं वार्ड क्रमांक 4 में कांग्रेस पार्टी की महिला कार्यकर्ता ने केपी सिंह कक्काजू के समर्थन मेंं जनसंपर्क किया और क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी और कक्काजू को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। इसके अलावा युवा कांग्रेसियों की टीम ने शहर के लश्करी गार्डन, बैंक कॉलोनी कलारबाग आदि स्थानों पर जनसंपर्क किया।