स्वतंत्र समय, नर्मदापुरम
शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शनिवार को सुबह कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार राजस्व एवं पुलिस विभाग के अमले द्वारा आरोपी सोनू निमोदा व मयंक निमोदा का मेहराघाट स्थित मकान के अवैध हिस्से को जेसीबी से ढहाया गया है। इस कार्यवाही से अब रेत चोर प्रशासन के अमले पर कभी पथराव नहीं कर पाएंगे। नर्मदापुरम एसडीएम आशीष पांडे के नेतृत्व में आरोपियों का अवैध अतिक्रमण तोड़ा गया है। इस पूरी कार्यवाही में एसडीओपी इटारसी महेंद्र सिंह चौहान, तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग का अमला उपस्थित रहा। एसडीएम आशीष पांडे ने बताया कि आरोपी दोनों भाइयों के मकान में अवैध रूप से बनाए गए चार कंपलेक्स को तोडऩे की कार्रवाई की गई है।