स्वतंत्र समय, भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के गढ़ सीहोर के दौरे पर रहेंगे। सीएम गुरुवार को सीहोर के लग्जरी होटल में होने जा रही संगठन व पार्टी की बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में संगठन के पदाधिकारी व प्रदेश सरकार के कुछ मंत्री भी शामिल रहेंगे।
बीजेपी पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव और नई राज्य सरकार के आगामी कामकाज के रोडमैप को लेकर सीहोर जिला मुख्यालय के एक होटल में यह बैठक रखी गई है। बैठक में संगठन के पदाधिकारी और भाजपा कोर ग्रुप के सदस्य शामिल रहेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान संघ के प्रमुख नेता अरुण कुमार, दीपक विश्पुते के साथ भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भी मौजूद रह सकते हैं।
पहले भोपाल में होना थी बैठक
बताया जा रहा है यह बैठक में पहले राजधानी भोपाल के प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित होना थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे नजदीकी जिले सीहोर में आयोजित किया जा रहा है। बैठक में लोकसभा चुनाव की जवाबदारी के साथ ही 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बैठक में चुनिंदा 38 पदाधिकारी शामिल होंगे।