शिवराज कैबिनेट की बैठक संपन्न , लाड़ली बहना ‘आवास योजना’ को मिली मंजूरी, जानें किन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

Shivraj Cabinet Meeting : भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी, जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। यह बैठक सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास में शुरू हुई थी। बता दे कि, इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए है।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

मप्र में मॉब लिंचिंग के पीड़ित को सरकार 10 लाख रुपए तक मुआवजा देगी। अगर पीड़ित की मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को 10 लाख मुआवजा मिलेगा। वहीं घायलों के लिए 4 से 6 लाख रुपए का प्रावधान होगा। इसमें मॉब लिंचिंग की वो सभी घटनाएं शामिल होंगी जो धर्म, जाति, भाषा या अन्य किसी वजह से होती हैं।

बैठक में ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना’ को भी मंजूरी दी गई है।

 

हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर में 435 नए पद भरे जाएंगे।

अतिथि शिक्षकों को भी बड़ी सौगात। वर्ग 1 को 9 से 18 हजार रु., वर्ग 2 को 7 से 14 हजार रुपए और वर्ग 3 को 5 से बढ़ाकर 10 हजार रु. मानदेय दिया जाएगा। इसकी जानकारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दी।

फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी गांधी नगर भोपाल के लिए बरखेड़ा बोंदर (हुजूर) में 12 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई।

 

भोपाल में 100 बेड वाला कैलाशनाथ काटजू अस्पताल (सिविल अस्पताल) 300 बेड (मातृ एवं शिशु अस्पताल में उन्नयन) का होगा। 195 नए पद सृजित किए गए हैं।

शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षक, मेडिकल ऑफिसर, डॉक्टर की DACP (डायनेमिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेस ) की मांग हुई पूरी।

शैक्षणिक 3, 7 और 14 वर्ष की सेवा पूरी होने पर 8, 9 और 10 हजार का वेतनमान का लाभ दिया जाएगा।

MBBS 5, 10, 15 और 10 सेवा अवधि पूर्ण होने पर 8, 9, 10 और 20 हजार रुपए वेतनमान का लाभ दिया जाएगा।

SC/ST, OBC और निशक्तजनों के बैकलॉग कैरी फॉरवार्ड पदों के लिए विशेष भर्ती अभियान की समय सीमा 1 जुलाई से बढ़ाकर 23 जून 2024 की गई।

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के रसोइये का मानदेय 2 हजार रुपए से बढ़ाकर 4 हजार रुपए प्रतिमाह किया गया।

मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत अब JEE की कटऑफ रैंक 1.5 लाख के नीचे वाले विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।