स्वतंत्र समय, इंदौर।
सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह की रणभेरी जगाने के लिए आमद दी तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रोड शो के जरिए युवाओं व बुजुर्गों को साधते नजर आए। वहीं शिवराज ने प्रदेश में नई आवास योजना की घोषणा की। कुल मिलाकर नामांकन के अंतिम दिन सीएम और पूर्व सीएम वोटरों के मन की थाह लेने के साथ उनकी नब्ज थामने आए।
‘शिव’ घोषणा मशीन बने, 5 महीने में डबल स्पीड से चली: कमलनाथ
मोती तबेला चौराहे पर आयोजित सभा के मंच से नाथ ने कहा कि आज मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या गवाह है। भ्रष्टाचार यहां कि व्यवस्था बन गई है। पैसे दो और काम करवा लो। शिवराज ने प्रदेश को चौपट प्रदेश बना दिया है। नौजवानों की मुझे सबसे ज्यादा चिंता है। शिवराज घोषणा मशीन बन गए हैं जो बीते पांच महीनों से डबल स्पीड से चल रही है। अब चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुजुर्गों पर दांव लगाया है। कमलनाथ ने घोषणा की कि प्रदेश में सरकार बनने पर कांग्रेस ‘सीनियर सिटीजन निशुल्क स्वास्थ्य जांच योजना’ शुरू करेगी।
निवेश तो भरोसे पर आता है
इंदौर के लोगों के लिए नाथ ने कहा कि सन 75 से अब तक कितनी दफा इंदौर आता हूं। यहां के लोग सुनते नहीं ज्ञान देते हैं। इस बार का चुनाव पार्टी या प्रत्याशी का नहीं बल्कि मप्र के भविष्य का है। नाथ ने इंवेस्टर्स समिट के आयोजन पर सवाल उठाते हुए कहा कि दावा किया था कि 33 लाख करोड़ रुपए का निवेश आएगा। निवेश तो तब आता है जब लोगों का भरोसा होता है।
सिख आरोपों पर बरार की सफाई
कमल नाथ की इंदौर रैली में वरिष्ठ कांग्रेस के नेता सुरेश पचौरी के साथ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमृरेंद्रसिंह बरार राजा वडिंग भी मौजूद थे। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैं गुरुग्रंथ साहिब को मानने वाला सिख हूं। सरदारों से कहना चाहता हूं कि मैंने कभी नहीं देखा सुना कि कमलनाथ ने सिखों पर अत्याचार किया है। भाजपा वाले कुप्रचार कर रहे हैं।
भूखंड पर मकान बनाने के लिए सरकार मदद करेगी : शिवराज
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में घोषणा की कि मध्य प्रदेश में शहरी क्षेत्रों के लिए एक नई आवास योजना जल्दी पेश की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत राज्य के रहवासियों को अपने भूखंड पर मकान बनाने में राज्य सरकार मदद मुहैया कराएगी।
सूची बनाई जाएगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत 15 अगस्त को ‘मुख्यमंत्री जन आवास योजना’ की शुरुआत की थी और सरकार इसके क्रियान्वयन की दिशा में काम कर रही है। चौहान ने हाल ही में कहा था कि इसके लिए आवेदन आमंत्रित करने का काम शीघ्र किया जाएगा। आवेदनों की जांच करने के बाद सूची बनाई जाएगी।
पीएम आवास के वंचितों को लाभ
सरकार के मुताबिक जो लोग किसी वजह से प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल नहीं हो पाए, वे इस योजना के तहत आवास पाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक इस योजना के लिए भी पात्रता अन्य आवास योजनाओं के अनुरूप ही होगी।
यह शर्तें रहेंगी
इसके लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और उसके नाम पर कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए। गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोग जिनकी सालाना आय 2.5 लाख रुपए से कम है वे मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।