स्वतंत्र समय, राहतगढ़
जिले की राहतगढ़ नगर परिषद के सफाई कर्मचारी रविवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है जिसके चलते सफाईकर्मियों ने बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास अपना तंब्बू तान दिया है और रविवार से नगर में सफाई करने का काम बंद कर दिया है। प्रदेश स्तर के आह्वान पर सफाईकर्मी अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे है जिसमे नियमितीकरण, वेतनमान और अनुकंपा नियुक्ति जैसी आठ मांगे है। गौरतलब हंै कि प्रदेश भर के सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर समय समय पर धरने प्रदर्शन आदि करते रहे हैं।
इसी बीच भोपाल में नगरीय प्रशासन मंत्री और सफाई कर्मियों के प्रदेश स्तर के नेताओ में कुछ मांगो पर सहमति बनी थी परंतु काफी समय बीत जाने के बाद प्रदेशभर में सफाई कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है। इसी क्रम में राहतगढ़ नगर परिषद के सफाईकर्मी भी बेमियदी हड़ताल पर हंै। साथ सफाई कर्मियों ने बताया कि अगर सरकार हमारी मांगे नही मानती तो हम आगामी समय मे होने वाले चुनावों का वहिष्कार करेंगे।