स्वतंत्र समय, श्रीधाम
विगत लंबे अरसे क्षेत्र वासियों द्वारा श्रीधाम रेलवे स्टेशन पर गरीब रथ एवं बेलखेड़ा में विंध्याचल एक्सप्रेस के स्टॉपेज की लगातार मांग को देखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री वर्तमान में मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री मा. प्रहलादसिंह पटेल एवं मंडला सांसद केंद्रीय मंत्री मा. फग्गनसिंह कुलस्ते द्वारा क्षेत्रवासियों को यात्रा संबंधी परेशानियों से निजात दिलाए जाने हेतु किए गए प्रयासों से आगामी 13 जनवरी को श्रीधाम स्टेशन पर गरीब रथ एवं बेलखेड़ा स्टेशन पर विंध्याचल एक्सप्रेस का स्टॉपेज किया जाना सुनिश्चित हो जाने पर हर्ष व्याप्त है,उक्त आशय की जानकारी देते हुए रेल्वे बोर्ड सदस्य पं.नंदराम पाठक एवं मंडला सांसद प्रतिनिधि पं.संतोषदुबे ने बताया कि केंद्रीय मंत्री मा.फग्गनसिंह कुलस्ते एवं मध्यप्रदेश शासन कैबिनेट मंत्री मा.प्रहलादसिंह पटेल द्वारा जनता जनार्दन को यात्रा संबंधी सुविधाओं को उपलब्ध करने के उद्देश्य रेल मंत्री मा.पीयूष गोयल को पत्र लिखने के साथ-साथ व्यक्तिगत मुलाकात कर दोनों ट्रेनों का स्टॉपेज करवाया गया आगामी 13 जनवरी शनिवार को केंद्रीय मंत्री मा.फग्गनसिंह कुलस्ते एवं कैबिनेट मंत्री मा. प्रहलादसिंह पटेल श्रीधाम स्टेशन पर रात्रि 8 बजे गरीब रथ एवं बेलखेड़ा स्टेशन पर 6:30 बजे विंध्याचल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे,क्षेत्रवासियों ने केंद्रीय मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री द्वारा जनहित के लिए उठाए गए इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त कर रेलमंत्री को साधुवाद प्रेषित किया, दोनों ट्रेनों के स्टॉपेज के अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह पटेल पूर्व राज्यमंत्री मा.जालमसिंह पटेल क्षेत्रीय विधायक मा.महेंद्र नागेश पूर्व विधायक हाकमसिंह चढ़ार जिला उपाध्यक्ष निधानसिंह पटेल सांसद प्रतिनिधि पंकजचौकसे नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूनमजितेंद्र ठाकुर उपाध्यक्ष श्रीमती श्रद्धापंकज चौकसे जनपद अध्यक्ष श्रीमती आरती सतीश पटेल राजू राजपूत शक्तिसिंह राजपूत दीपक सोनी प्रदीप मासाब राजेश राजपूत जितेंद्र ठाकुर अभिषेक पटेल संदीप पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक नगरवासी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।