स्वतंत्र समय, भोपाल
मप्र का विकास भाजपा सरकार ने किया है। केद्र में जब तक कांग्रेस की सरकार थी, विकास में अड़ंगा लगाती रहती थी, छिंदवाड़ा के कमलनाथ भी केंद्र में वर्षों मंत्री रहे, लेकिन क्षेत्र और मप्र के विकास में जिस तरह का सहयोग देना चाहिए था, कभी नहीं दिया। अब यहां की जनता कमलनाथ से ही पूछ रही है कि विकास क्यों नहीं किया। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश के विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को नकारने वाली कांग्रेस पार्टी अब कमलनाथ के नेतृत्व में मप्र में भगवान राम के होर्डिंग उतारने में लगी है। मप्र की जनता भगवान श्रीराम के होर्डिंग को उतारने वाली कांग्रेस को कभी सत्ता नहीं सौंपेगी, ऐसे लोगों को सत्ता सौंपी भी नहीं जा सकती। कांग्रेस के यह कृत्य उसके बाबर प्रेम को ही प्रदर्शित करते हैं। यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने छिंदवाड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। श्री शर्मा ने बुधवार को छिंदवाडा, कटंगी, लांजी में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सम्मेलन को संबोधित किया। शर्मा ने बूथ के कार्यकताओं को बूथ विजयी का संकल्प दिलाया।
कमलनाथ क्लीन बोल्ड होंगे
सांसद शर्मा ने कहा कि कुछ लोग छिंदवाडा को अपना गढ़ मानते है उन्हें मैं कहना चाहता हूँ कि अगर छिंदवाड़ा किसी का गढ़ है तो वह भाजपा सरकार की योजनाओं का गढ़ है। हर बूथ और हर घर तक भाजपा प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में गरीब कल्याण की योजनायें पहुँच रही है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है। भाजपा एक-एक बूथ पर चुनाव लड़ रही है। मैं इस बार का जो उत्साह और उमंग कार्यकर्ताओं व जनता जनार्दन में देख रहा हूँ, मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की मेहनत से मध्यप्रदेश और छिंदवाड़ा मे इस बार कमलनाथ क्लीन बोल्ड होंगे। शर्मा ने कार्यकर्ताओं को छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा सीट जीतने का संकल्प दिलाया।