संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कांग्रेस को बताया चुनावी हिन्दू, बोली- जतिगत जनगणना पर बोली- कौम को अब कबीलों में मत बांटिए

खंडवा। मध्य प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कांग्रेस को चुनावी हिन्दू बताया है। उन्होंने कहा कि ये नकली और चुनावी हिन्दू है, इनसे समाज को बचने की जरूरत है। वहीं जातिगत जनगणना को लेकर कहा कि इससे राग-द्वेष और वैचारिक मतभेद पनपेगा। मंत्री ने शायराना अंदाज में कटाक्ष करते हुए कहा कि कौम को अब कबीलों में मत बांटिए, ये सफर चंद मिलों में मत बांटिए, एक नदी की तरह है, मेरा वनत इसको तालों और झीलों में मत बांटिए। दरअसल, मंगलवार को शिवराज सरकार में मंत्री उषा ठाकुर खंडवा जिले के दौरे पर पहुंची। जहां उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा हैं। मंत्री ने कहा कि यह वामपंथी कांग्रेसी जिन्होंने 65 वर्ष सिवाय तुष्टिकरण के कुछ नहीं किया, जिन्होंने समाज की एकता-अखंडता को छिन्न-भिन्न करने के अलावा कोई काम नहीं किया। कभी ये कांग्रेसी भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशाअल्लाह कहने वाले लोगों के साथ खड़े हो जाते है। कभी सीमा पर की गई कार्रवाई का प्रमाण मांगते हैं। इन देश द्रोहियों को किसी से कोई प्रश्न पूछने का कोई हक नहीं है। उषा ठाकुर ने कहा कि हमारे स्वतंत्र वीर सावरकर पहले से कहकर गए थे कि जिस दिन इन वामपंथियों-कांग्रेसियों को लग जाएगा कि हिंदुत्व की शक्ति बढ़ी है, ये कोट के ऊपर जनेऊ पहनने लगेंगे। उन जनेऊधारियों से पूछिए कि जनेऊ के तीन जो धागे है, वो किन गुणों के घोतक है। जनेऊ किस कंधे पहना जाता है ? कि कंधे उतर जाता है। यह उन्हें नहीं पता। एक प्रार्थना तो मानपूर्वक आत्मा से स्मरण करके प्रभु को सुना दो। जो नकली और चुनावी हिंदू है, समाज को इनसे बचने की जरूरत है।