सड़क पर कचरा फैलाना पड़ा महंगा, निगम अमले ने होटल संचालक से लगवाई झाड़ू

स्वतंत्र समय, भोपाल
शहर की सडक़ों, मार्गों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कचरा, गंदगी फैलाकर साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों को कचरा, गंदगी करना महंगा पड़ रहा है। ऐसे व्यक्तियों से निगम का अमला साफ-सफाई भी करवा रहा है और स्पॉट फाईन भी वसूल रहा है। इसी तारतम्य में रविवार को प्रात: भारत टॉकीज ओवर ब्रिज के नीचे संचालित होटल के संचालक को सडक़ पर कचरा फैलाना महंगा पड़ा। निगम के जोन क्र. 09 के ए.एच.ओ. श्री बलबीर मलिक ने अपने अमले के साथ पहुंचकर न सिर्फ होटल संचालक से कचरा उठवाकर डस्टबिन में डलवाया बल्कि स्पॉट फाईन की कार्यवाही भी की।
निगम आयुक्त श्री फ्रैंक नोबल ए के निर्देश पर साफ-सफाई व्यवस्था से संलग्न निगम का अमला साफ-सफाई कार्य के साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर भी नजर रख रहा है। निगम आयुक्त के निर्देश के परिपालन में जोन क्र. 09 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री बलबीर मलिक द्वारा क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि भारत टॉकीज रेल्वे ओवर ब्रिज के नीचे संचालित होटल व्यवसायी द्वारा कचरा सडक़ पर फैंका गया है जिस पर ए.एच.ओ ने तत्काल कार्यवाही करते हुए होटल संचालक को बुलाकर कचरा डस्टबिन में डलवाया और 200 रुपये का स्पॉट फाईन भी वसूल किया। निगम अमले ने होटल संचालक को समझाइश भी दी कि अपने होटल पर 02 डस्टबिन अवश्य रखे और डस्टबिन में ही कचरा एकत्र कर कचरा वाहन को दिया जाए।