स्वतंत्र समय, नर्मदापुरम
जिले के अन्य निकायों में जारी सफाई कर्मियों की हड़ताल अमान्य घोषित कर उन्हें शनिवार शाम तक काम पर वापस लौटने के निर्देश कलेक्टर ने दिए है। हड़ताल जारी रहने की स्थिति में सफाई कर्मियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करें। सफाई कर्मियों को पुन: स्वच्छता कार्य में संलग्न न करने का प्रस्ताव भेजें। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को कलेक्टोरेट में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए। श्री सिंह ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि निकायों में साफ सफाई की बेहतर वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। जिसमें साफ सफाई के लिए आवश्यक सामग्री, संसाधन आदि की भी व्यवस्थाएं करें। स्वच्छता संबंधी मशीनें भी सक्रिय रहें। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक स्वच्छता व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध संबंधित एसडीएम द्वारा धारा 151 के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएं। 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर को नर्मदापुरम सहित सभी निकायों में शासकीय कर्मचारियों के साथ विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा मिलकर 7 बजे से साफ सफाई अभियान चलाया जाएं। सभी एसडीएम एवं सीएमओ अपने क्षेत्र में अभियान के लिए बेहतर प्लानिंग करें। स्वच्छता कर्मियों के हड़ताल पर लौटने की दशा में सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारी अपने अपने कार्यालयों की साफ सफाई करेंगे। सिंह ने कार्य पर लौटे पटवारियों के संबंध में भी सभी एसडीएम से जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि हड़ताल के कारण लंबित सभी कार्यों को पटवारियों के माध्यम से समयसीमा में पूर्ण किया जाए। आगामी 10 दिवसों में फसल गिरदावरी पूर्ण कराएं। साथ ही जहां-जहां फसल नुकसानी हुई है वहां का सर्वे कर रिपोर्ट प्रेषित करें। बैठक में कलेक्टर सिंह ने 450 रुपए में रसोई गैस प्रदाय किए जाने के संबंध में पंजीयन कार्य की निकाय वार समीक्षा की।