स्वतंत्र समय, बरोदियाकलां
हमें अभी बहुत काम करना है। आगे के पांच साल में इतने रोजगार पैदा करेंगे कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के किसी बच्चे को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। दीपावली मिलन समारोह में जुटे यादव समाज के लोगों को यह संदेश देते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने 3 दिसंबर के दिन बामोरा रुद्राक्ष धाम स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में दीपावली मनाने के लिए सभी को चूल से निमंत्रण दिया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मैं किसी भी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बन सकता था पर मैंने काम करने के उद्देश्य से खुरई विधानसभा क्षेत्र को चुना क्योंकि यहां अभी बहुत काम करने को है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने यादव समाज के भवन लिए 5 करोड़ की मूल्यवान प्राइम लोकेशन की भूमि पर दो करोड़ का भवन स्वीकृत किया था। बांदरी, बरोदिया कलां व मालथौन में 25-25 लाख के सामुदायिक भवन यादव समाज के लिए स्वीकृत किए थे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मैंने कभी जातिवादी की राजनीति नहीं की। जाति की राजनीति से किसी का भला नहीं होता, जीवन में समृध्दि सिर्फ विकास से ही संभव है। उन्होंने कहा कि जातिवादी लोग चुनावों के दौरान बरगलाने आएंगे लेकिन उनकी बातों से विकास नहीं होता। विकास के लिए पांच साल मेहनत करना पड़ती है तभी इससे बच्चों का भविष्य बनता है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आप सभी जितना स्नेह और विश्वास मुझ करते हैं मैं पूरी कोशिश करता हूं कि इस विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की सभी योजनाएं जातिभेद से परे हैं। सभी जातियों को एक समान लाभ इन योजनाओं में हैं और सभी योजनाओं से गरीबों का जीवन बदला है, आसान हुआ है। समारोह में महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, नरेश यादव, मदन दुबे, बलराम यादव, वीरसिंह यादव, शिवराज सिंह यादव, हरनाम सिंह, नंदकिशोर यादव, संतोष यादव, हरिसिंह यादव, गणेश यादव, भीकम यादव, कोमल यादव उपस्थित रहे।