स्वतंत्र समय, श्रीधाम
संपूर्ण तहसील क्षेत्र सहित नरसिंहपुर जिले में किसानों को यूरिया पर्याप्त मात्रा में मुहैया नहीं हो पाने के कारण किसान काफी परेशान है यूरिया लेने के लिए किसानों को लंबी लाइन में लाकर विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है फिर भी उन्हें उनकी जरूरत के मुताबिक यूरिया उपलब्ध नहीं हो रहा है क्योंकि किसानों को सहजता से यूरिया दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा की गई वितरण प्रणाली की प्लानिंग समझ में नहीं आ रही है इससे स्पष्ट यह जाहिर हो रहा हैकि किसानो की परेशानी और दर्द को आखिर कौन समझेगा किसानों को यूरिया की टोकन लेने के लिए कई दिनों का इंतजार करने के उपरांत दो-तीन दिन भटकाने के उपरांत तब कहीं जाकर किसानो को यूरिया मिल पा रहा है परंतु किसानो को इतना यूरिया नहीं मिल पा रहा है।
जिससे उसकी पूर्ति भी हो सकें इसी बात की चिंता को लेकर किसान काफी परेशान है नरसिंहपुर जिले में एक बडे रकवे में रवि की फसलों की बुवाई हो चुकी है लेकिन समय पर किसानों को यूरिया ना मिलने से अन्नदाता की माथे की लकीर में साफ चिंता देखी जा रही है वेयर हाउस में लगी लंबी-लंबी लाइन सिस्टम पर सवाल खड़े करती हैं वही एक ओर अन्नदाता खाना पीना छोड़ कर यूरिया लेने के लिए लाइन में खड़ा होता है सुबह से ही किसान यूरियालेने के लिए लाइन में लग जाता है और उसके बावजूद भी किसान को अपनी पूर्तिनुसार यूरिया नहीं मिल पाने की वजह से काफी निराश है इतना ही नहीं ऐसे कई किसान है जिनको अपनी बारी आने का इंतजार रहता है लगातार कई दिन इंतजार करने के बाद संतोष जनक मात्रा में यूरिया नहीं मिलता है और कई किसान निराश ही लौट जाते हैं ऐसे में नरसिंहपुर जिले के तमाम यूरिया गोदाम में यूरिया न मिलने से किसान बड़ा ही परेशान नजर आ रहा है। हालांकि, जब मीडिया टीम ने अधिकारियों से इस विषय पर जानकारी ली तो कृषि विस्तार अधिकारी सुरेश वासनिक ने बताया कि सिस्टम को मजबूत किया गया है और इसके लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है जिस पर किसान अपना टोकन नंबर और दिनांक प्राप्त कर सकता है यूरिया की किसी भी प्रकार की कमी नहीं है और हर एक किसान को यूरिया देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं वर्तमान में हमारे पास यूरिया 144 टन उपलब्ध है गोटेगांव वेयरहाउस में वही रवि की फसल की बुवाई किसानों ने एक बड़े हेक्टेयर में की है।
रवि की फसल चना मसूर मटर सरसों साग सब्जी अन्य फसलों को किसानों ने लगाया है जिसमें गेहूं फसल की 9750 हेक्टेयर चना 5870 हैकटेयर मसूर 3280 हैक्टेयर मटर 5170 हैक्टेयर सरसों 55 हैक्टेयर साग सब्जी अन्य 210 हेक्टेयर में बुवाई की गई है कुल मिलाकर गोटेगांव ब्लॉक में वुआई 24335 हेक्टेयर में की गई है।