स्वतंत्र समय, मुरैना
केन्द्र की सत्ता में बैठी मोदी सरकार पूरी तरह से तानाशाह हो गई है तथा विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों से भाग रही है। जब भी विपक्ष का सांसद कोई मुद्दे को उठाता है तो उसका मुंह बंद करने की कोशिश मोदी सरकार द्वारा की जाती है। इसी का परिणाम है कि पिछले कुछ दिनों में मोदी सरकार ने लोकसमा एवं राज्यसभा से 147 सांसदों को निलंबित कर दिया और इसके बाद मनचाहे बिल मंजूर किए जा रहे है। कांग्रेस पार्टी इसे बर्दास्त नहीं करेगी और सड़कों पर आंदोलन करेगी। यह बात राज्यपाल के नाम ज्ञापन देते समय ग्रामीण जिला अध्यक्ष मधुराज सिंह एवं शहर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कही है।
ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार महंगाई, बेरोजगारी एवं बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर विपक्ष की बात सुनने को तैयार नहीं है और विपक्ष लगातार लोकसभा एवं राज्यसभा में अपनी आवाज बुलंद कर रहा है, लेकिन लोकसभा एवं राज्यसभा में बैठे सांसदों को माननीय द्वारा सत्ता के इशारे पर लगातार निलंबन की कार्यवाही कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है और पूरा देश इसे देख रहा है, यह लोकतंत्र एवं प्रजातंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
कांग्रेस ने राज्यपाल से मांग की है कि केन्द्र की भाजपा सरकार के इशारे पर जो 147 सांसदों को निलंबित किया है। इस प्रकार से सांसदों को हटाने की भविष्य में पुनरावृत्ति ना हो और लोकतंत्र से जनता का विश्वास न उठे, इसलिए भाजपा सरकार के इस तानाशाह रवैया पर लगाम लगाने का काम किया जावे। अन्यथा की स्थिति में पूरे देश व प्रदेश सहित सभी जिलों में हजारों-हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्तागण एक बड़ा उग्र आन्दोलन करेंगे। जिसकी जबावदारी स्वयं शासन-प्रशासन की होगी।