स्वतंत्र समय, मुरैना
शहर में साइबर कैफे की आड़ में देह व्यापार का धंधा संचालित कर रहे दो साइबर कैफे पर पुलिस अधिकारी एवं जवानों की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक दर्जन महिला-पुरुष को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा है और अब उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है, साथ ही एक मकान मालिक के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई है। इस दौरान एक कमरे में बंद युवक-युवती को निकालने के लिए आरक्षक द्वारा दरवाजे को तोड़ा गया, जिससे आरक्षक के हाथ में चोट आ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारियों को काफी दिनों से शहर में संचालित साइबर कैफे में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की जानकारी मिल रही थी, जिसके चलते शनिवार की सुबह नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता के निर्देशन में सिटी कोतवाल सुनील खेमरिया एवं पुलिस जवानों ने सर्वप्रथम महादेव नाका गोपीनाथ पुलिया रोड पर स्थित हॉरर शो नामक साइबर कैफे पर छापा मारा और वहां से एक लडक़ी एवं चार लडक़ों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा। बताया जाता है कि यह साइबर कैफे किराए पर चल रहा था और जब अंदर जाकर देखा तो एक कमरे में एक लडक़ा लडक़ी बंद थे। आरक्षक सत्यम द्वारा दरवाजे को तोड़ा गया, जिस दौरान उसके हाथ में चोट लग गई और खून बहने लगा। कमरे से लडक़ा एवं लडक़ी को पकड़ लिया गया। इसके पश्चात पुलिस टीम ने पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कोर्ट तिराहा के पास स्थित एक जादौन के मकान मैं संचालित साइबर कैफे पर छापा मारा। थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने बताया कि यहां छापे के दौरान तीन महिलाएं एवं पांच लडक़े मिले हैं, जिनमें एक मकान मालकिन है तथा कुछ धंधा करने वाली है, सभी से पूछताछ की जा रही है और फिलहाल दोनों साइबर कैफे शील्ड कर दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि लंबे समय से शहर के साइबर कैफे एवं रेस्टोरेंट आदि में अनैतिक गतिविधियों चल रही हैं, यही नहीं कुछ लॉज एवं होटल में भी इसी प्रकार का अनैतिक काम हो रहा है, लेकिन पुलिस द्वारा अभी केवल साइबर कैफे पर कार्रवाई की गई है द्य सूत्र बताते हैं कि कुछ होटल में बाकायदा शुल्क लेकर कुछ-कुछ घंटे के लिए कमरा दे दिए जाते हैं तथा हाईवे पर संचालित कुछ होटल में भी यह कार्य जोरों पर चल रहा है।
हॉरर शो कैफे में मिले पढऩे वाले लड़का लड़की
महादेव नाका रोड पर संचालित हॉरर शो कैफे में पुलिस द्वारा कार्रवाई के दौरान पकड़े गए लडक़े लड़कियों में अध्यापन करने वाले छात्र-छात्राएं हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए छात्र-छात्राओं की पड़ताल की जा रही है।
पुराना बस स्टैंड पर फायरिंग की घटना भी इसी का नतीजा
सूत्रों की माने तो गत 3 दिन पूर्व सीताराम पतिराम धर्मशाला रोड पर एक साइबर कैफे के बाहर दो गुटों में हुई फायरिंग एवं पथराव की घटना भी इसी अनैतिक कारोबार का नतीजा है। साइबर कैफे नाम मात्र के लिए हैं, असल में उनका उद्देश्य देह व्यापार कराना है।