स्वतंत्र समय, गंजबासौदा
संकुल केंद्र शासकीय कन्या हाई स्कूल गाँधी चौक अंतर्गत जन शिक्षा केंद्र नौघई के चेतना केन्द्रो पर रविवार को मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन का आयोजन बीस स्थानो पर किया गया इसके साथ ही उच्च प्रभार मिलने पर प्राचार्य संजीव टंडन का विदाई समारोह रखा गया । इस अवसर पर योग गुरू सैयद शफाकत हुसैन कादरी ने कहा साक्षरता व्यक्ति को विकास और समाज की उन्नति मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है साक्षरता के बिना राष्ट्र का विकास संभव ही नहीं है । यह न केवल अक्षरो की पहचान की पहचान होती है बल्कि यह व्यक्ति को उसके अधिकार और कर्तव्य की भी जानकारी प्रदान करती है ।
प्राचार्य संजीव टंडन ने अपने विदाई उद्बोधन मे समस्त स्टाफ जेएसके का आभार प्रकट करते हुऐ कहा सेवानिवृत्त, स्थानांतरण या पदोन्नत यह मात्र शासन की एक प्रक्रिया है शिक्षक का दायित्व सदैव राष्ट्र विकास के लिऐ अधिक से अधिक लोगो को साक्षर और योग्य बनाना है । ओमप्रकाश रघुवंशी ने बताया टंडन सर ने नवाचारो के माध्यम से शिक्षण पद्धति पर जोर दिया इसके परिणामस्वरूप बालक बालिकाऔ को राज्य स्तरीय पुरस्कार तक मिले।जनशिक्षक वीरेंद्र दिवाकर, हिम्मत सिंह ने सभी अक्षर साथियो को निरूस्वार्थ, निरूशुल्क साक्षरता कक्षाऐ संचालन करने के लिऐ साधुवाद दिया।इस अवसर पर संजय शर्मा , मन मोहन शर्मा , रघुनाथ प्रसाद अहिरवार, रेणु विश्वकर्मा,मनीष देशपांडे, ज्योति सेन , नेहा यादव , संजय कुशवाह, सुरेंद्र रघुवंशी, राकेश रघुवंशी, नीलेश जैन , लखन सिंह दांगी,राजेश रघुवंशी, अभिषेक पाराशर उपस्थित थे ।