सासंद नकुलनाथ ने कहा – सरकार बनते ही दिसंबर में होगी सारी योजना चालू

 स्वतंत्र समय, हरदा

रविवार को हरदा जिले की ग्राम बेडी में कांग्रेस ने पहली चुनावी आम सभा आयोजित की। सभा को मुख्य अतिथि छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने संबोधित किया। छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने की जनसभा को संबोधित कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर रामकिशोर दोगने ने के समर्थन में मैं की अपील कहां कांग्रेस के अच्छे प्रत्याशी को विजयश्री दिलाए इसी बीच भाजपा छोड़ सैकड़ो भाजपा की कार्यकर्ता ने छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ली भाजपा नेता वर्तमान जनपद सदस्य बब्लू यादव रोलगांव समेत सैकड़ो कार्यकर्ता हुए कांग्रेस में हुए शामिल नकुलनाथ ने कहा कि हमने जो भी वचन दिए हैं उन्हें सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा। भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल पर अवैध रेत खनन के आरोप लगाए हैं। इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी डॉ आरके दोगने ने भी जनता के बीच अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव धनबल एवं जनता की भयमुक्त करने का है। उधर, पूर्व नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन एवं कांग्रेस नेता राजेंद्र पटेल ने भी मंत्री कमल पटेल पर संगीन आरोप लगाए । मंच पर मौजूद रहे पूर्व सांसद प्रत्याशी रामू टीकम जिला प्रभारी अवधेश सिसोदिया जिला अध्यक्ष ओम पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पवार अवनी बंसल गोविंद ब्याज सुरेंद्र जैन राजेश पटेल केदार सिरोही मोहन बिश्नोई प्रमिला ठाकुर रानू दशरथ पटेल सुरेंद्र बिश्नोई आदि लोग मौजूद रहे हैं।

सरकार बनी तो सारे वादे करेंगे पूरेः नकुलनाथ

उन्होंने कहां चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार बनेगी। हम भय, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे। 11 चुनावी वचन और 101 वायदे पूरे होंगे। उन्होंने कहां की भाजपा सरकार घोटालेबा सरकार है महादेव घोटाला किया और तुम्हारे यहां के विधायक कृषि मंत्री कमल पटेल ने नर्मदा मैया की पवित्र रेत को नहीं छोड़ा कृषि मंत्री कमल पटेल पर निशाना साधते हुए कहा कि कृषि मंत्री छिंदवाड़ा की प्रभारी मंत्री है पर उनके परिवार में उन्होंने छिंदवाड़ा में अवैध उत्खनन जुआ सट्टा का लाबाजारी का प्रभार संभाले हुए हैं। इसी बीच नकुलनाथ ने किसानों को लेकर कहा कि, हम किसानों का पुन: कर्जा माफ करेंगे सिंचाई के लिए 5 हॉर्स पावर तक की बिजली मुफ्त देंगे।किसानों को कम से कम 12 घंटे तक बिजली देंगे। किसानों के पुराने बिजली बिल माफ करेंगे और किसानों पर चल रहे मुकदमे ख़त्म करेंगे। नकुलनाथ ने कहा सरकार बनते ही सबसे पहले लागू होगी नारी सम्मान योजना पर दस्तखत करेंगे। एक दिसंबर से ही महिलाओं के खाते में 1500 रुपये आने लगेंगे। 500 रुपये में घरेलू गैस सिलिंडर मिलेगा। और प्रत्येक घर को सौ यूनिट तक निशुल्क बिजली और 200 यूनिट तक आधी दर पर बिजली देंगे।