स्वतंत्र समय, कटनी
घर से खेलने के लिए निकले एक 11 वर्षीय मासूम बालक को किसी अनजान शख्स ने मारकर नदी के पास एक गड्ढे में दफन कर दिया। परिजन दो दिनों से बालक की तलाश करते रहे। आज जब सूत्रों से घटना के संबंध में माधव नगर पुलिस को जानकारी लगी तो आनन फानन में माधव नगर थाने का बल एवं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर जा पहुंचे और विशेषज्ञों की टीम के जरिए गड्ढे में दफन बालक के शव को दोबारा गड्ढा खोदकर बाहर निकलवाया। माधवनगर थाना क्षेत्र के ग्राम भनपुरा क्रमांक 1 में हुई इस घटना के कारण समूचे क्षेत्र में खलबली मची हुई है।
दो दिन से लापता था बालक
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा ने बताया कि गत 4 जनवरी की शाम भानपुरा क्रमांक 1 ग्राम निवासी यादव परिवार का 11 वर्षीय बालक दोपहर लगभग तीन से चार बजे के बीच घर से खेलने के लिए निकला था, इसके बाद वह वापस लौट कर घर नहीं आया। परिजनों की सूचना के आधार पर माधव नगर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर बालक की तलाश कर रही थी।
हत्या कर दफनाया गया
नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा ने बताया कि गांव के समीप स्थित सिमरार नदी के किनारे अज्ञात आरोपी के द्वारा हत्या कर बच्चों को एक गड्ढे में दफना दिया गया था। सूचना मिलने के बाद जबलपुर से एफएसएल टीम एवं डॉग स्कॉट को बुलाकर गड्ढे में दफन बच्चे के शव को निकाला गया। मृत बच्चे का शव परीक्षण कराते हुए हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को जल्द पकडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं
एसपी, सीएसपी रहे मौजूद
बालक की निर्मम हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंची। वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में घटनास्थल की सघनता से जांच की गई। घटना के बाद समूचे गांव में मातम छा गया है। पुलिस आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है।