सीएम डॉ. मोहन यादव ने झाड़ू लगा कर दिया स्वच्छता का संदेश

स्वतंत्र समय, भोपाल।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को उज्जैन पहुंचे। मुख्यमंत्री मोहन यादव हेलीकॉप्टर से शनिवार दोपहर उज्जैन पहुंचे। यहां अटल अनुभूति पार्क में स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे थे। हेलीपैड पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद में अटल अनुभूति पार्क पहुंचे, जहां पर उन्होंने पार्क में झाड़ू लगाई और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की।  अंत में उन्होंने स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई और कहा कि यह शपथ उज्जैन को नंबर वन लाने के लिए है।

केेंद्रीय नेतृत्व ने की प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की तारीफ

लोकसभा चुनावों की तैयारियां को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय स्तर के सभी पदाधिकारियों से दिल्ली में प्रेजेंटेशन ले रही है। प्रदेश में सभी 29 सीटें जीतने के लिए बीजेपी के प्रदेश संगठन की क्या तैयारी है, उसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी प्रेजेंटेशन पेश किया। विधानसभा की जीत का फायदा लोकसभा में भी मिले, इसे लेकर भी शर्मा ने एक कार्ययोजना बताई। वहीं बीजेपी के सभी पदाधिकारियों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कराई जा रही है। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए सीएम मोहन यादव ने विशेष तीर्थदर्शन ट्रेन चलाने का ऐलान पहले ही कर रखा है।