Metro In Bhopal : अब जल्द ही भोपाल में मेट्रो देखने को मिलने वाली है। बता दे कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में मेट्रो के कोच को अनवील किया है। सूत्रों की माने तो शुरुआत में इसे ट्रायल के तौर पर शुरु किया जाएगा। इसके बाद इसकी शुरुआत की जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल मेट्रो के मॉडल कोच का उद्घाटन किया है। यह मॉडल कोच श्यामला हिल्स के स्मार्ट पार्क में स्थित होगा और जनता के लिए भी उपलब्ध होगा।
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि, भोपाल मेट्रो कोच का नेटवर्क तीन नए स्थानों तक विस्तार होगा। जिसमे मंडीदीप, सीहोर और रानी कमलापति सहन,शामिल है। जिसमें तीन रेल कोच शामिल होंगे, प्रत्येक में 250 यात्री बैठ सकेंगे। इन कोचों का सितंबर में ट्रायल रन भी होगा और भोपाल मेट्रो की शुरुआती रूट सुभाष नगर डिपो से रानी कमलापति तक जाएगी, जो करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर है।
इससे मध्य प्रदेश के शहरी गतिशीलता में सुधार होने की आशा है।