सुसनेर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर विहिप और बजरंग दल ने किया चक्काजाम, प्रदर्शन

स्वतंत्र समय, सुसनेर

आगर जिले के बड़ौद कस्बे में रविवार रात कुछ लोगों ने एक बैल को बांधकर उसकी मारपीट कर दी। बैल के साथ अमानवीय कृत्य करते हुए उस पर अत्याचार किया। इसके बाद बैल की हालत बिगड़ गई। सोमवार तडक़े उपचार के दौरान बैल की मौत हो गई। इसके बाद हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनप गया। इसको लेकर पूरे जिले में हिंदू संगठनों के द्वारा प्रदर्शन कर चक्का जाम किया गया इसी कड़ी में सोमवार की शाम को 4 बजे इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है सुसनेर ,रेस्ट हाऊस के बाहर विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम करते हुए करीब आधे घण्टे तक विरोध प्रदर्शन किया एवं आरोपियों के मकान ध्वस्त करने की मांग की ईधर प्रदर्शन करने वालों की मांग के बाद बडौद तहसीलदार को हटा दिया है। इस प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस बल तैनात रहा।
सांगाखेड़ी रोड आगर दरवाजा स्थित हनुमान मंदिर के पास अमानवीय कृत्य कर मारपीट करते हुए बैल को बांधकर मार डाला। हिंदू संगठन के दीपक सेन व गोरक्षक कृष्णा हिंदू ने बताया कि चार-पांच युवकों ने एक बैल को रस्सी से बांधकर क्रूरता की। उसके शौच के रास्ते में डंडे डाल दिए। इलाज के दौरान बैल की मृत्यु हो गई। इसकी सूचना बड़ौद पुलिस थाना पर दी गई। सीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने बताया कि पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें रजाक पिता गनी मोहम्मद, राहुल पिता मोहन गुर्जर, सोनू पिता इसाख खान, दुर्गा शंकर पिता मोहन गुर्जर निवासी बड़ौद को गिरफ्तार किया। इस कृत्य को लेकर हिंदू संगठनों में भारी रोष व्याप्त है।
आरोपियों के मकान गिराए जाने की मांग को लेकर थाने पर प्रदर्शन कर रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ बड़ोद पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11,429, 34 के तहत केस दर्ज किया है।तहसीलदार पर कार्रवाई के लिए आगर-डग मार्ग जाम हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के मकान तोडऩे और तहसीलदार पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए आगर-डग मार्ग स्थित सुभाष चौक पर चक्का जाम कर दिया है प्रदर्शन कारियों का कहना है कि तहसीलदार द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया है। परिस्थिति को देखते हुए बडौद में भारी पुलिस बल तैनात है। एसडीएम ने चक्काजाम करने वाले लोगों को बताया कि कलेक्टर ने तहसीलदार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रदर्शनकारी आदेश आने की बात कहकर अभी भी डटे हुए हैं। बडौद के मुख्य बाजार भी बंद
हो गए हैं।