स्वतंत्र समय, शहडोल
नगर पालिका धनपुरी में लम्बे अरसे तक प्रभारी सीएमओ रहे रविकरण त्रिपाठी की सेवा से बर्खास्तगी के रूप में देखने को मिला है। जिन्हें सेवानिवृत्ति 31 अक्टूबर से एक दिन पहले 30 अक्टूबर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। यह कार्यवाही जिले के नव गठित ग्राम पंचायत बकहो मे मानदेय कर्मचारियो के नियम विरुद्ध किए गए नियमितीकरण के कारण की गयी है। उक्त समिति मे रविकरण भी शामिल थे । बर्खास्तगी के साथ ही शासन को हुई आर्थिक क्षति की पूर्ति भी बराबरी के अनुसार तत्कालीन प्रभारी सीएमओ से की जाएगी। इस संबंध मे नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त भारत यादव द्वारा जारी किया गया है। विदित हो की तत्कालीन प्रभारी सीएमओ नपा धनपुरी रविकरण त्रिपाठी के ऊपर कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप थे । जिसमे नगर मे लगाई गयी हाई माक लाइट खरीदी मेभी लाखों ररुपए की गड़बड़ी का मामला शामिल है। इसमें भी जिले मे पदस्थ रहे दो आईएएस अधिकारियों की जांच मे आरोप प्रमाणित हो चुके है लेकिन अब तक कार्यवाही प्रतीक्षित ही है। इसमें श्री त्रिपाठी के साथ साथ तत्कालीन नपाध्यक्ष के ऊपर भी आरोप है।