स्वतंत्र समय, ग्वालियर
अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन विजय दशमी के पर्व पर दशहरा मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें ग्वालियर शहर की 31 सामाजिक क्षेत्र में सेवा का कार्य कर रही महिला सामाजिक संस्थाओं को मां जानकी नारी शक्ति अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनीता तायल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूनम अग्रवाल प्रदेश महामंत्री, ज्योति अग्रवाल संभागीय अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि राखी गुप्ता समाज सेविका वैश्य समाज, एवं अध्यक्षता राजेश ऐरन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की।
इस अवसर पर विनीता तायल ने कहा कि अब समय आ गया है कि अब महिलाएं घर की जिम्मेदारी के साथ बाहर भी निकलकर अपनी पहचान खड़ी करें। इसके लिए अग्रवाल समाज ने महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने कहा कि हम सभी को आगामी होने वाले चुनावों में कर्तव्यनिष्ठ ओर स्वच्छ छवि के लोगों को ही मतदान करके चुनना चाहिए। महिलाएं राजनीति में भी अपनी भूमिका को महत्वपूर्ण बनाएं। कार्यक्रम का संचालन प्रीती बिंदल एवं मीरा अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर मा जानकी नारी शक्ति अवार्ड हेमलता राव, अनिता उडैया, दीक्षा शर्मा, नूपुर गोयल, वंदना शर्मा, कविता मंगल, प्रिया बावरा, पदमा अग्रवाल, शशि गर्ग, रजनी अग्रवाल, रेनू मंगल, संगीता अग्रवाल, पूर्णिमा अग्रवाल, साधना गोयल, राधा बंसल, लक्ष्मी अग्रवाल, रिंकी मित्तल, दीप्ति बंसल, सीमा मित्तल, अलका अग्रवाल, अर्चना चौहान, सहित आदि संस्थाओं को दिया गया। , कार्यक्रम में मुकेश सिंगल, अनिल गर्ग, संदीप मंगल, हरिओम सिंगल, सुभाष अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, कमलेश बाबू मंगल, उत्तम बंसल, महेंद्र अग्रवाल, गीतेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, शौर्य अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।