हजारों भक्तों ने पहली बार किए Nakoda Bhairav ​​Dev के दिव्य दर्शन

स्वतंत्र समय, इंदौर

पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व के पावन अवसर पर 2 सितंबर को ‘एक शाम श्री नाकोड़ा पाश्र्व भैरव ( Nakoda Bhairav ​​Dev ) के नाम’ भव्य भक्ति संध्या का आयोजन अभय प्रशाल में सम्पन्न हुआ। आयोजक दीपक जैन ‘टीनू’ ने बताया कि पहली बार इंदौर में विशेष रूप से महातीर्थ श्री नाकोड़ा जी से साक्षात भगवान नाकोड़ा पाश्र्वनाथ, भैरव देव और काला भैरव देव की चमत्कारी चलित प्रतिमाओं के दिव्य दर्शन ऐतिहासिक भक्ति संध्या में हज़ारों की संख्या में उपस्थित भक्तजनों ने किए। आयोजन समिति के अनिल चौरडिय़ा, अंशुल जैन व विपिन सांखला ने बताया कि नाकोड़ा भैरव के परम भक्त, प्रसिद्ध भजन सम्राट वैभव बागमार (बालोतरा, जोधपुर) ने ‘आवो जी आवो भैरवनाथ ओ नाकोड़ा वाले’ भजन से सुमधुर भजनों की प्रस्तुति प्रारंभ की। झूमते नाचते हुए, जैन धर्म और भगवा पताका को लहराते हुए आनंद और भक्ति से सरोबार हज़ारों भक्तजनों ने भक्ति संध्या को यादगार बना दिया।

Nakoda Bhairav ​​Dev दर्शन पर सुधीर ने गाया भजन

नाकोड़ा पाश्र्व भैरव ( Nakoda Bhairav ​​Dev ) के इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक सुधीर व्यास ने अपने लोकप्रिय भजन ‘ये चमक ये दमक’ की भी प्रस्तुति दी। आयोजन समिति के सुविधि जावेरी, पंकज पाश्र्वनाथ, गौरव नाहर ने बताया कि भजन संध्या का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, आरएसएस के शैलेन्द्र महाजन, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, राजेश चेलावत, श्रीमति माला ठाकुर, जयपाल सिंह चावड़ा, प्रकाश भटेवरा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक श्रीमति मालिनी गौड़ , विधायक गोलू शुक्ला, एबीवीपी के प्रान्त संगठन मंत्री नीलेश सोलंकी, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन, दीपू यादव सहित वरिष्ठ समाजजन व बड़ी संख्या देवास, उज्जैन , शाजापुर, पेटलावद, खरगोन सहित इंदौर के हज़ारों नाकोड़ा भक्तजन उपस्थित रहे। आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने वाले हजारों भक्तजनों को नाकोड़ा तीर्थ से मंगवाई गई और आचार्यों द्वारा अभिमंत्रित रक्षा पोटली का वितरण एवं दिव्यजोत में आहुति देने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ। आयोजन समिति के कुलदीप जैन, अमित जैन, हुल्लास चोपड़ा ने बताया कि भगवान की प्रतिमाओं को विराजमान करने हेतु दिव्य दरबार का निर्माण किया गया। जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप लोटस व नाकोड़ा बंदे ग्रुप द्वारा भक्तजनों का चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं अभिमंत्रित रक्षा पोटली की प्रभावना वितरित की गई। अंत में महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन अनुराग जैन ने किया और आभार गौरव नाहर ने माना। भव्य मंच का निर्माण प्रसिद्ध कलाकार अजय मलमकर द्वारा किया गया।