हजारों समर्थकों के साथ आलोक चतुर्वेदी ने भरा नामांकन फॉर्म

स्वतंत्र समय, छतरपुर

छतरपुर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी ने सोमवार को हजारों समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। श्री चतुर्वेदी ने सोमवार की सुबह सर्वप्रथम बागेश्वर धाम पहुंचकर माथा टेका तथा इसके साथ ही शहर के हनुमान टौरिया तथा मोटे के महावीर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। सुबह के वक्त आलोक चतुर्वेदी ने सामान्य रूप से एक नामांकन तहसील कार्यालय में जमा किया। सागर रोड स्थित उनके निज निवास खेलग्राम में उनके समर्थक एकत्रित हुए तथा यहां से विशाल रैली के रूप में समर्थक तथा आलोक चतुर्वेदी मोटे के महावीर मंदिर पहुंचे। यहां माथा टेकने के बाद उनकी नामांकन रैली छत्रसाल चौक, चौबे तिराहा होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची, जहां आलोक चतुर्वेदी ने पुन: अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी सीपी मित्तल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

भाजपा पर बोला हमला

सह प्रभारी सीपी मित्तल ने कहा कि उन्हें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और राहुल गांधी ने आलोक चतुर्वेदी का नामांकन फार्म भरवाने के लिए भेजा है। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मप्र में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में 18 साल से चल रही इस सरकार ने युवाओं, किसानों, महिलाओं सहित सभी के साथ छलावा किया है। उन्होंने विकास के नाम पर सिर्फ लोगों को बरगलाया है। 2018 में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस ने सरकार बनाई थी लेकिन कुछ गद्दारों की वजह से सरकार गिर गयी थी,  लेकिन इस बार जनता ने उन गद्दारों को भी सबक सिखाने का मन बना लिया है।