स्वतंत्र समय, ग्वालियर
रविवार देर रात कुछ लोग ग्वालियर हाईकोर्ट के जज की कार छीनकर ले गए। इसके बाद शहर में हंगामा मच गया। पूरा पुलिस महकमा कार ढूंढने में लग गया। खुद एएसपी अखिलेश रैनवाल सडक़ पर उतर आए। नाकाबंदी कर दी गई। कार जया आरोग्य अस्पताल के सामने मिली।
दरअसल, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (बीकेडी) के वाइस चांसलर की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। समय पर एम्बुलेंस और कोई दूसरा वाहन नहीं मिलने से यूनिवर्सिटी के छात्रों को एक कार दिखी। छात्रों ने तुरंत कार के ड्राइवर को धक्का मारकर अलग किया और वाइस चांसलर को अंदर लिटाया। इसके बाद वे सीधे जया आरोग्य अस्पताल पहुंचे। यहां वाइस चांसलर की मौत हो गई। इधर, जज के ड्राइवर ने कार छीनने को लेकर पुलिस में शिकायत की है।
ट्रेन से दिल्ली से झांसी जा रहे थे वाइस चांसलर
उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर रणजीत सिंह यादव (59) दिल्ली के द्वारिका सेक्टर में रहते थे। मूलत: वे राजस्थान के बीकानेर रेवाड़ी के रहने वाले थे। रविवार रात रणजीत सिंह दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन से अपने कुछ छात्रों के साथ दिल्ली से झांसी के लिए रवाना हुए थे। आगरा से निकलते ही उनकी तबीयत बिगडऩे लगी। मुरैना आते-आते उनकी हालत काफी बिगड़ गई।
छात्रों ने मुरैना में रेलवे से तत्काल चिकित्सा सुविधा मांगी, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो सकी। रेलवे के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि ग्वालियर स्टेशन के बाहर एम्बुलेंस 24 घंटे अलर्ट रहती है। यहां से उन्हें सीधे अस्पताल ले जाया जा सकता है। ग्वालियर स्टेशन पर जब बाहर आए तो वहां कोई एम्बुलेंस नहीं मिली। वाइस चांसलर की हालत बेहद नाजुक थी। यहां छात्रों को एक कार दिखी। उन्होंने वाइस चांसलर को कार में लिटा दिया और ड्राइवर को धक्का देकर अस्पताल की ओर चले गए। कार ग्वालियर हाई कोर्ट के एक जज की थी। जज को लेने के लिए उनका गनर अंदर गया था। कार में ड्राइवर बैठा था। छात्रों ने जैसे ही जज को कार में लिटाया, ड्राइवर ने उन्हें कार जज की होने की चेतावनी दी। छात्रों ने वाइस चांसलर की बिगड़ती हालत को देखते हुए ड्राइवर की एक न सुनी।
अफसरों सहित सभी थानों की पुलिस अस्पताल पहुंची
ड्राइवर ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सभी अफसर और पुलिसकर्मी एक्शन में आए। सडक़ों पर चेकिंग और नाकों को सील कर कार की तलाश शुरू कर दी। तभी पता चला कि कार अस्पताल पहुंची है। जिसके बाद एएसपी अखिलेश रैनवाल, सीएसपी इंदरगंज अशोक सिंह जादौन, टीआई झांसी रोड राशिद खान, टीआई पड़ाव इला टंडन सहित सभी थानों की पुलिस भी अस्पताल पहुंची। कार को निगरानी में लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचाई गई।
इनका कहना है
सीएसपी अशोक सिंह जदौन ने बताया कि ट्रेन में एक यात्री को संभवत हार्ट अटैक आया था। उनके साथ सफर कर रहे कुछ लडक़े मरीज को स्टेशन से एक कार में लेकर गए थे। जांच में पता लगा है कि यात्री की मौत हो गई है। कार अस्पताल में ही खड़ी मिल गई है।
-अशोक सिंह जादौन, सीएसपी