ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा है बच्चियों के किडनैपर का कनेक्शन, दिल्ली की महिला डॉक्टर को बेचने का चल रहा था सौदा

स्वतंत्र समय, भोपाल
कन्याभोज में खाना खिलाने के बहाने शहर के कोतवाली थाना इलाके के पीरगेट मदिंर के सामने से मासूम बच्चियों के अपहरण के मामले में गिरफ्तार गिरोह से पूछताछ में लगातार सनसनीखेज खुलासे हो रहे है। बताया गया है की गिरोह कनेक्शन जहॉ अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह से जुड़ा है, वहीं पुलिस को गैंग के तार मानव अंग तस्करी करने वाले गिरोह से भी जुडऩे की आशंका हैं। पुलिस ने गिरोह के कब्जे से जिन दो अन्य बच्चियो 3 महीने की एंजल और ढाई साल की अकीरो को बरामद किया उनके परिवार वालो की भी खोजबीन कर रही है। गौरतलब है कि भोपाल पुलिस टीम ने कोलार इलाके के इंग्लिश विला स्थित मकान से मासूम बच्चो को किडनैप करने वाले गिरोह के पॉच सदस्यो को गिरफ्तार किया है। आरोपियो में तीन महिलाओ सहित दो पुरुष शामिल है। इनके कब्जे से पुलिस ने भोपाल से अगवा की गई दो बच्चियो सहित दो और बच्चियां को भी बरामद किया था। आरोपियों में हरियाणा निवासी अर्चना सेन (32), केरल निवासी अर्चना का पति निशांत रामास्वामी (35), अर्चना का बेटा सूरज (19) सहित उसकी 14 साल की नाबालिग बेटी और सुरज की गर्लफ्रेंड बाराबंकी (यूपी) की रहने वाली 19 वर्षीय मुस्कान बानो शामिल हैं। किडनैपर गिरोह की मास्टर माइंड अर्चना सैनी है, पति से विवाद के बाद वो मुंबई में रहने लगी थी। इस बीच मैट्रीमोनियल साइट पर उसकी निशांत से दोस्ती हो गई जो केरल का निवासी है, और मुंबई में काम करता था। इसके बाद दोनों लिवइन में रह रहे थे। सूत्रो के अनुसर पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वे बच्चों को किडनैप कर उन्हें देश के अलग-अलग शहरो में बेचने का काम करते हैं। गैंग के तार दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित अंतरराज्यीय मानव तस्करों से जु?े हुए हैं। आरोपियों के मोबाइल की पड़ताल में सामने आया कि बरामद की गई अन्य एंजल और अकीरो नामक बच्चियो को गिरोह दिल्ली की एक महिला डॉक्टर को बेचने के लिये सौदेबाजी कर रहे थे। इन दिनों वह दिल्ली में बतौर गायनोकोलॉजिस्ट काम कर रही है। बच्चियों का सौदा तय होने के बाद गैंग भोपाल शहर छोडऩे की पूरी तैयारी में था, लेकिन उससे पहले ही भोपाल पुलिस ने गिरोह अपने शिकंजे में ले लिया। जॉच में महिला डॉक्टर का नाम सामने आने पर पुलिस को आंशका है कि गिरोह के तार हयूमन आर्गन ट्रैफिकिंग करने वाले गिरोह से भी जु?े हो सकते है। पुलिस पार्टी महिला डॉक्टर की तलाश में दिल्ली भेजी गई है, और पुलिस टीम हरियाणा और दिल्ली जाने की तैयारी में है।
बरामद हुई दोनों छोटी मासूम बच्चियों के फोटो और हुलिए की जानकारी सार्वजनिक की जा रही है, जिससे उनके परिजनों की जानकारी लग सके। इस मामले में पुलिस आरोपियों को किराये पर मकान देने वाले मकान मालिकों से पूछताछ कर रही है, और यदि बिना वेरिफिकेशन के किराये पर मकान देने की बात सामने आई तो उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा सकता है। पुलिस को आशंका है कि इससे पहले भी गिरोह बच्चों की किडनैपिंग कर उन्हें बेच चुका है। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे भोपाल सहित अन्य शहरो से मासूमो को अगवा करने के संबंध में पूछताछ करेगी।