एक अप्रैल से Airport पर रात्रिकालीन हवाई सेवा बंद रहेगी

स्वतंत्र समय, इंदौर

इंदौर एयरपोर्ट ( Airport )अथॉरिटी ने इंदौर में सेवाएं देने वाली विभिन्न एयर लाइनंस के लिए फरमान जारी किया है की आगामी एक अप्रैल से इंदौर एयरपोर्ट 9 घंटे बंद रहेगा। यानी रात 10.30 बजे से सुबह 6.30 तक हवाई सेवा बंद रहेगी। रात्रिकालीन हवाई सेवाएं इसलिए बंद करना पड़ रही है की हवाई पट्टी का डामर कई जगह से उखड़ रहा है और इसको समतल करने के लिए मरम्मत का काम किया जा रहा है।

Airport पर मेंटेनेंस के चलते रात में सेवाएं बंद

एयरपोर्ट ( Airport ) अथॉरिटी ने हवाई पट्टी की मरम्मत का काम प्रारंभ कर दिया है। बताया गया है कि जो फ्लाइट रात को सेवाएं दे रही है उन्हें अपना शेयडूल कम करना पड़ा है। इंदौर एयरपोर्ट के रनवे की मरम्मत पर लगभग 25 करोड़ रु की लागत आएगी। इसमें करीब 8 इंच मोटी डामर की परत को उखाडक़र नई परत बिछाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक इंदौर के देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट की हवाई पट्टी को 1 अप्रैल 2025 से आगामी सूचना तक के लिए एयरपोर्ट बंद रहेगा। बताया गया है की 1 अप्रैल से रात 10.30 बजे से सुबह 6.30 बजे के बीच बंद रहेगा। इस दौरान उड़ानों का संचालन नहीं हो पाएगा। 14 उड़ानें प्रभावित होगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसका फरमान भी जारी कर एयरलाइंस को जानकारी दे दी थी। इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस परेशान हैं कि उनकी उड़ानों के समय में बदलाव करना होगा।

कुछ उड़ानें भी हो सकती हैं बंद

एयरपोर्ट रनवे की मरम्मत होना है। काम जनवरी से होना था, लेकिन रिजर्व एयरपोर्ट की सूची में शामिल होने की वजह से डीजीसीए ने इसकी अनुमति नहीं दी। काम शुरू होने में देरी हुई, इसलिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने रन-वे बंद करके काम करना तय किया है। 1 अप्रैल से आठ घंटों के लिए बंद होगा। एयरलाइंस परेशान है, क्योंकि एक भी उड़ान का समय बदलने के लिए उसके सुबह से रात तक के पूरे शेड्यूल को बदलना पड़ता है। ऐसे में कुछ उड़ानें बंद भी हो सकती हैं। एयरलाइंस ने अथॉरिटी से रात 10.30 के बजाय रात 12 तक उड़ानों के संचालन की छूट मांगी है। प्रभावित में शारजाह की उड़ान भी शामिल है। इसके अलावा दिल्ली, जयपुर, मुंबई, लखनऊ, बंगलुरु और पुणे की भी 12 उड़ानें प्रभावित होंगी। एयरपोर्ट पर हुई बैठक में इसे लेकर सांसद के सामने मांग उठी थी कि दोबारा विचार किया जाए।