विपिन नीमा, इंदौर
प्रयागराज में आस्था का महाकुंभ संपन्न होने के बाद देश में एक और बड़ा महाकुंभ आज से प्रारंभ हो रहा है। यह महाकुंभ क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट है। प्रयागराज का महाकुंभ 45 दिनों तक चला था, लेकिन क्रिकेट का यह महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल ( IPL ) के रूप में लगभग 65 दिनों तक चलेगा।
IPL विश्व की सबसे महंगी लीग
यह आईपीएल ( IPL ) लीग विश्व क्रिकेट की सबसे चर्चित और महंगी है। इस पूरे सीजन में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। 20 करोड़ रुपए इनामी राशि वाले इस महासंग्राम का पहला मैच शनिवार 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी ) के बीच ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेला जाएगा। पहले ही मुकाबले में इंदौर के दो क्रिकेटर आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार और केकेआर के उप कप्तान वेंकटेश अय्यर आमने-सामने होंगे। इसी प्रकार इंदौर के ही तेज गेंदबाज आवेश खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ में खरीदा है। इंदौर के ही नितिन मेनन भी आईपीएल के कई मैचों में अंपायरिंग करते नजर आएंगे। पहला मैच मौसम पर निर्भर रहेगा, क्योंकि कोलकाता का मौसम बेहद खराब है। पूरी संभावना जताई जा रही है कि मैच रद्द भी हो सकता है।
आईपीएल के मैचों के लिए इस बार भी इंदौर को किया नजरअंदाज
बीसीसीआई और आईपीएल कमेटी ने पिछले साल की तरह इस बार भी इंदौर के होलकर स्टेडियम को नजर अंदाज किया है। आईपीएल का 18 वां एडिशन कल 22 मार्च से शुरू हो रहा है। जिन 13 शहरों में मैच खेले जाएंगे उसमें इंदौर का होलकर स्टेडियम नहीं है। जिन 13 शहरों में आईपीएल के मैच तय हुए हैं उनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ मोहाली, मुंबई तथा विशाखापत्तनम शामिल है।
पाटीदार और अय्यर ने अपने खुद के रास्ते बनाए
आईपीएल में, जहां प्रतिष्ठा कुछ ही मैचों में बनती और बिगड़ती है, रजत पाटीदार और वेंकटेश अय्यर ने अपने खुद के रास्ते बनाए हैं। इंदौर से ताल्लुक रखने वाले इन दोनों सितारों ने आईपीएल के जरिए ही भारत के लिए अपनी कैप अर्जित की। पाटीदार आरसीबी के लिए रीढ़ की हड्डी बन गए हैं, वहीं केकेआर के साथ अय्यर का उतार-चढ़ाव भरा सफर आतिशबाजी और गड़बडिय़ों का मिश्रण रहा है। आईपीएल 2025 से पहले, पाटीदार को आरसीबी ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया और अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में फिर से खरीदा, जिससे पता चलता है कि ये दोनों कितने मूल्यवान हैं।
मौसम रिपोर्ट- मैच रद्द भी हो सकता है …
कोलकाता में 22 मार्च को मैच के दौरान आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, इस दिन कोलकाता में 80′ तक बारिश की संभावना है। अगर बारिश होती है, तो मैच का आयोजन रद्द हो सकता है। ये भी हो सकता है कि मैच के लिए निर्धारित ओवरों में कमी की संभावना हो। इस मौसम की स्थिति ने प्रशंसकों और खिलाडिय़ों में चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि बारिश मैच के परिणाम को प्रभावित कर सकती है।
दोनों के आईपीएल रिकार्ड
रजत पाटीदार
- मैच खेले – 27
- कुल रन – 799
- औसत – 34.74
- 100 / 1- 50 / 7
वेंकटेश अय्यर
- मैच खेले – 50
- कुल रन – 1326
- औसत – 31.57
- 100 /1- 50 / 11
कुल मैच और फॉर्मेट
- इस सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे।
- 65 दिनों तक चलने वाले इस सीजन में 12 डबल हेडर मुकाबले होंगे।
- दोपहर के मैच 3:30 बजे और रात के मैच 7.30 बजे शुरू होंगे।
- टॉप 4 टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी।
- विजेता को मिलेंगे 20 करोड़ रु।