गुमें हुये बालक/ बालिकाओ के वापस मिलने पर परिजनो के चेहरों पर लौटी मुस्कान
पवन पाठक/पन्ना -पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार प्रदेश स्तर पर चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियो को गुम बालक/ बालिकाओं की अधिक से अधिक दस्तयाबी करने हेतु निर्देशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं पन्ना जिले के समस्त अनु0 अधि0 पुलिस के मार्गदर्शन में जिले के अलग –अलग थानो में दर्ज अपहरण के प्रकरणों में अपहृत बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु जिले के समस्त थानो में थाना स्तर पर थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की जाकर उचित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमो की सहायतार्थ पुलिस अधीक्षक पन्ना के आदेशानुसार पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को अपहृत बालक/ बालिकाओं के बारे में जानकारी एकत्रित करने हेतु समझाइस दी गई ।
पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । पुलिस सायबर सेल पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर अलग-अलग थानो में दर्ज प्रकरणों में से थाना पवई के अपराध क्र. 307/22 की अपह्ता को दिनाँक- 31/01/2023 को सूरत गुजरात से, थाना पवई के अपराध क्र. 321/22 की अपह्ता को दिनाँक – 31/01/2023 को भिवाडी महाराष्ट्र से, थाना पवई के अप.क्र. 308/22 की अपहृता को दिनांक 31/01/23 को सूरत गुजरात से, थाना गुनौर के अपराध क्रमांक 401/22 की अपहृता को दिनाँक 30/01/2023 को बस स्टैण्ड गुनौर से , थाना शाहनगर के अप.क्र. 89/21 की अपहृता को आज दिनांक 01/02/23 को रायपुर छत्तीसगढ़ से, थाना अजयगढ़ के अप.क्र. 195/22 की अपहृता को आज दिनांक 01/02/23 को पाटन गुजरात से ,थाना सिमरिया के गुमइंसान क्रमांक 60/22 की गुमशुदा को दिनांक 31/01/23 को भोपाल से एवं थाना सलेहा के अप.क्र. 27/23 की अपहृता को आज दिनांक 01/02/23 को जसो सतना से दस्तयाब किया जाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पवई निरीक्षक डी.के. सिंह, थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक हरी सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक विजय कुमार अहिरवार, थाना प्रभारी शाहनगर निरीक्षक बी.एस. ठाकुर, थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील अहिरवार, थाना प्रभारी सलेहा उनि अभिषेक पाण्डेय, पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर. आशीष अवस्थी, धर्मेंद्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं संबधित थाना की पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।
हमारे whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक को क्लिक कर ग्रुप में जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IVMRnyG2Z0L7jkEtqqkEXn
बस एक Click में सभी खबरें
https://swatantrasamay.com/
Twitter पर हमसे जुड़े
https://twitter.com/Ssamaynews
Facebook पर जुड़े
facebook.com/swatantrasamaynews
Youtube पर जुड़े
youtube.com/swatantrasamay1
हमारा epaper अपने मोबाइल पर पाने के लिए e लिखकर भेंजे
हमारी ख़बरें लगातार पाने के लिए 8770671198 नंबर को सेव करे और इसी नंबर पर hi लिखकर भेजें