रजनीश राठौर/ राजगढ़ – जीरापुर के ग्राम पंचायत भंडावद में भ्रस्टाचार का मामला सामने आया है जिसमे पूर्व सरपंच द्वारा 1.5 करोड़ घोटाला कर राशी बिना कार्य को कीये निकाली गयी है ग्राम पंचायत द्वारा कई योजनाओं के द्वारा गांव में हितग्राहियो को लाभ पहुंचाने हेतु कार्य किया जाता है लेकिन ग्राम पंचायत के सरपंच की दबंगता व अधिकारीयों की लापरवाही के चलते सारे कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए |
वही अब जब नए सरपंच ने पदभार ग्रहण किया उसके बाद पता चला की पूर्व सरपंच गोकुल विश्वकर्मा द्वारा घोटाला कर पंचायत मे बिना कार्य किये ही अधिकारियो की मिलीभगत से मूल्यांकन कराकर करोडो रुपये की राशि निकाल ली गई जिसकी अगर जांच हो तो मोके पर कार्य है ही नहीं इसकी शिकायतकर्ता सिद्धनाथ शर्मा रामप्रषाद सेन पप्पू सिंह राजपूत रघुवीर सिंह राजपूत कालू सिंह राजपूत नितेश राठौर ने 15 फरवरी 2022 को जनसुनवाई मे आवेदन दिया था जिसकी जांच चली लेकिन ऊपरी तोर पर लीपा पोती कर दी गई थी फिर कई बार 181 पर भी शिकायत की गई फिर शिकायत कर्ताओ द्वारा 17 जनवरी 2023 को फिर से जनसुनवाई मे आवेदन दिया गया जिस पर जिला कलेक्ट्रेट व जिला पंचायत सीईओ द्वारा जांच टीम गठित कर भेजी गई.जांच टीम मे राजगढ़ परियोजना अधिकारी तिलक सिंह के नेतवर्क मे टीम जनपद जीरापुर के अरनिया और भंडावत में लेकिन अधिकारियों की बैठक के दौरान टीम अरनिया और ब्राह्मण गांव पहुंची भंडावत नहीं जाकर इससे यह प्रतीत होता है कि जब जिला पंचायत सीईओ द्वारा पूर्व सरपंच गोकुल विश्वकर्मा पर लगभग 9 लाख की रिकवरी निकाली थी लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा जांच करवाने की अपील की थी फ़िर भी जांच दल मोके पर नहीं पहुंच कर जनपद मे ही कागज चेक कर कर टीम वापस राजगढ़ पहुंच गई
पूर्व सरपंच ने बिना काम के ही निकली राशि.
- 2019-20 विधायक निधि से सीसी रोड 5 लाख
- 2019-20 चोदवा वित्त योजना के तहत सी सी रोड उप स्वास्थ्य केंद्र के सामने. 12 लाख
- 2020-21 सीसी रोड तट बंध कार्य सोनी कालोनी भंडवाद 12 लाख रुपये की राशि आहारण की मोके पर कार्य नहीं जबकि निजी कालोनी मे पंचायत को कार्य करने का अधिकार नहीं है
4.2021-22 एपरोज रोड सुदूर सडक आवास कालोनी से गोस्वामी मराज तक 14.98 लाख
5.2019-20तट बंध निर्माण कार्य पंचयात भवन के पीछे राशि 14.97 लाख यह कार्य सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा किया था उसी कार्य को अधिकारियो की मिलीभगत से फर्जी नाम देकर राशि निकाल ली गई.
5.2019. सी सी रोड भाटिया मोहल्ला 5.62 लाख - सीसी रोड हेमराज के घर से आँगन वाड़ी तक 5.53 लाख
- सीसी रोड चंदर लाल के घर कल्याण सिंह के घर तक 4.28 लाख
पूर्व सरपंच ने हद ही कर दी उच्च अधिकारियो की मिलीभगत से पंचायत भवन के आसपास एक ही कार्य को दिखाकर फाइलो मे अलग अलग नाम दर्शा कर 15 लाख रुपये की राशि फर्जी तरीके से निकाल ली अब देखने मे ऐसा लगता है क्या जनपद के इंजनियर सीईओ ने क्या बिना जांच के ही राशि डाल दी क्या घर बैठकर मूल्यांकन किया गया.
इनका कहना.
राजगढ़ से जांच टीम आई थी जिन्हें अरनिया ब्राह्मण गांव और भंडावद निरीक्षण करना था अनन्या और ब्राह्मण गांव जा कर आए हैं और यही जनपद में देखे जा रहे हैं
मुकेश जोशी जनपद सीईओ जीरापुर
इनका कहना.
शिकायत निराधार है मेने सब काम कराया है अभी मेरे लगभग 15 लाख रुपये की राशि और निकल वो काम भी मेने कभी का पूर्ण कर दिया था
गोकुल विश्वकर्मा
पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत भंडावद