इंदौर खजराना गणेश मंदिर में चढ़ेगा 1.51 लाख मोदकों का भोग, झांकियों और भजनों से भक्ति रस में डूबेगा शहर

इंदौर के सुप्रसिद्ध श्री खजराना गणेश मंदिर में इस वर्ष का भव्य गणेश महोत्सव 27 अगस्त, सोमवार से प्रारंभ होगा, जो अनंत चतुर्दशी तक, यानी 10 दिनों तक जारी रहेगा। इस विशेष अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत रोशनी और फूलों की सजावट से सुसज्जित किया जाएगा, जिससे भक्तों को दिव्यता और भक्ति का अनुभव हो। महोत्सव के दौरान प्रतिदिन भगवान गणेश का विशेष शृंगार स्वर्णाभूषणों एवं पारंपरिक वस्त्रों से किया जाएगा।

मोदक का भोग और अन्न क्षेत्र में विशेष भोजन व्यवस्था

गणेश महोत्सव की खास बात यह होगी कि इस दौरान भगवान गणेश को एक लाख 51 हजार मोदकों का भोग अर्पित किया जाएगा। पूजन के बाद यह प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा ताकि सभी भक्त गणेश कृपा का लाभ ले सकें। इसके अलावा, मंदिर के अन्न क्षेत्र में दस दिनों तक निःशुल्क भोजन की व्यवस्था रहेगी, जिसमें हजारों भक्त प्रतिदिन प्रसाद ग्रहण करेंगे। इस सेवा को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए स्वयंसेवकों की टीम भी सक्रिय रहेगी।

भजन संध्या और झांकियों से भक्तिमय माहौल

पूरे महोत्सव के दौरान हर शाम मंदिर प्रांगण में भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा, जहां स्थानीय एवं प्रसिद्ध कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। इनमें से तीन दिन विशेष रूप से नामचीन भजन गायकों के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। अनंत चतुर्दशी के दिन महोत्सव का समापन एक भव्य शोभायात्रा और झांकी के साथ किया जाएगा, जिसमें भगवान श्री गणेश के स्वरूप के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता और विकासात्मक विषयों पर आधारित झांकियां भी देखने को मिलेंगी।

श्रद्धालुओं के लिए बेहतर दर्शन की व्यवस्था

इस बार बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन की सुविधा देने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। मंदिर प्रबंधन ने मंदिर परिसर में चार बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाने का निर्णय लिया है, जिनके माध्यम से वे श्रद्धालु जो मुख्य गर्भगृह तक नहीं पहुंच पाएंगे, वे भी सहज रूप से भगवान गणेश के दर्शन कर सकेंगे। इससे भीड़भाड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और बुजुर्ग व दिव्यांग भक्तों को भी आसानी से दर्शन का लाभ मिलेगा।

प्रशासनिक समीक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट

शुक्रवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में मंदिर की तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर निशा डामोर, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य, पुजारी वर्ग और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि रहे और सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं। इसके तहत मंदिर मार्ग को एकांगी (वन वे) किया जाएगा और पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि यातायात में किसी प्रकार की बाधा न हो।

डिजिटल पूजा और आगामी दुर्गा महोत्सव की तैयारी

इस वर्ष श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खजराना गणेश मंदिर में ऑनलाइन पूजन और अभिषेक की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए एक मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल विकसित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें श्रद्धालु घर बैठे पूजन के लिए बुकिंग कर सकेंगे। इसके लिए इच्छुक तकनीकी संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। साथ ही मंदिर प्रबंधन ने यह भी घोषणा की है कि आगामी नवदुर्गा महोत्सव 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक पारंपरिक रूप में मनाया जाएगा, जिसमें धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और महिला मंडलों द्वारा विशेष आयोजन किए जाएंगे।