1.52 लाख किसानों को मिलेगा भावांतर का लाभ, CM यादव करेंगे सीधी राशि अंतरित

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 नवंबर को इंदौर जिले के गौतमपुरा में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में किसानों को आर्थिक लाभ प्रदान करेंगे। इस अवसर पर वे सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना के तहत प्रदेश के किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे। यह कार्यक्रम किसानों के हितों को केंद्र में रखकर राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है।

कार्यक्रम की तैयारी पर हुई उच्चस्तरीय बैठक

कृषि विभाग के सचिव निशांत वरवड़े ने आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एक वर्चुअल बैठक आयोजित की। बैठक में इंदौर संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, कलेक्टर शिवम वर्मा, मण्डी बोर्ड के आयुक्त एवं प्रबंध संचालक कुमार पुरुषोत्तम और उप संचालक प्रवीणा चौधरी मौजूद रहे। सचिव वरवड़े ने अधिकारियों को कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाएँ समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

एक लाख से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना भी मौजूद रहेंगे। इस आयोजन में 10,000 से अधिक किसानों की सहभागिता की उम्मीद है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस अवसर पर प्रदेश के 1 लाख 52 हजार किसानों के खातों में कुल 253 करोड़ रुपये की राशि सीधे अंतरित करेंगे। यह राशि किसानों को सोयाबीन फसल के भावांतर के रूप में मिलेगी, जिससे उन्हें आर्थिक स्थिरता और सीधा लाभ प्राप्त होगा।

कृषि उपकरणों की प्रदर्शनी भी होगी आकर्षण का केंद्र

गौतमपुरा में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में खेती-किसानी से जुड़े आधुनिक उपकरणों और तकनीक की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसका उद्देश्य किसानों को नई कृषि तकनीकों और संसाधनों से परिचित कराना है।

किसानों की सुविधा पर विशेष जोर

वरवड़े ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यक्रम में आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। आवागमन, बैठने, पेयजल और अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं को सुव्यवस्थित तरीके से उपलब्ध कराने पर खास ध्यान देने को कहा गया है। यह कार्यक्रम किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों के प्रति जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।