स्वतंत्र समय, भोपाल
मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव की सरकार बनने के बाद पहली बार लाड़ली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी। 10 जनवरी को लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रुपए दिए जाएंगे। जनवरी महीने की किस्त भुगतान के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंजूरी दे दी है। जिला कार्यक्रम अधिकारियों से कहा गया है कि 8 जनवरी तक अपने जिले के पात्र और रजिस्टर्ड हितग्राहियों की सूची अपलोड कर विभाग को सूचना दें। वभाग के डायरेक्टर डॉ. आरआर भोंसले ने प्रदेश के सभी जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारियों और कलेक्टरों को पत्र लिखा है, ताकि ई पेमेंट के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्वीकृति आदेश जारी कराए जा सकें।
शिवराज सरकार ने लागू की थी योजना
तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 मार्च 2023 को अपने जन्मदिन के मौके पर लाड़ली बहना योजना लागू की थी। इसके तहत एक हजार रुपए लाड़ली बहनों के खाते में डाले गए। शिवराज सिंह ने कहा था कि यह राशि धीरे-धीरे बढक़र तीन हजार रुपए की जाएगी। 7 जून 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में बड़ा ऐलान किया था। कहा था कि लाड़ली बहना योजना की राशि 250-250 रुपए बढ़ाकर तीन हजार रुपए तक की जाएगी। ये तस्वीर 7 जून 2023 की है। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में बड़ा ऐलान किया था। कहा था कि लाड़ली बहना योजना की राशि 250-250 रुपए बढ़ाकर तीन हजार रुपए तक की जाएगी।
मोहन यादव के सीएम बनने के बाद उठने लगे थे सवाल
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली बंपर जीत के बाद डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया था। इसके बाद लाड़ली बहना योजना पर सवाल उठने लगे। कहा जाने लगा कि योजना बंद हो जाएगी। हालांकि डॉ. यादव ने 21 दिसंबर 2023 को विधानसभा सत्र में साफ कर दिया था कि कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी। सरकार के पास पर्याप्त फंड है। इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने टोकते हुए कहा था- लाड़ली बहना योजना पर कानून बना दें। जिस पर सीएम ने कोई जवाब नहीं दिया था। साथ ही, सार्वजनिक मंचों पर भी सीएम डॉ. यादव स्पष्ट कर चुके हैं कि लाड़ली बहना योजना चालू रहेगी।