स्वतंत्र समय, भोपाल
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों ( elephants ) की मौत के मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फील्ड डायरेक्टर एवं आईएफएस अधिकारी गौरव चौधरी सहित सहायक वन संरक्षक फतेसिंह निनामा को निलंबित कर दिया है। खासकर फील्ड डायरेक्टर अवकाश पर थे और उन्होंने इस घटना पर संज्ञान न लेकर अपना मोबाइल फोन बंद कर रखा था, वहीं सहायक वन संरक्षक ने भी लापरवही बरतते हुए इस मामले को अधीनस्थों के हवाले छोड़ दिया।
elephants की मौत पर सीएम मोहन ने रिपोर्ट मांगी थी
मुख्यमंत्री ने इस घटना को लेकर शुक्रवार को हाथियों ( elephants ) की मौत के मामले की समीक्षा कर 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी थी। घटना के बाद रविवार को सीएम डॉ. यादव ने जब इसकी समीक्षा की तो पता चला कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर गौरव चौधरी अवकाश पर गए हुए थे और जब बांधवगढ़ में हाथियों की मौत हो रही थी, तब उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर रखा था और घटना की सूचना देने के बाद भी चौधरी अवकाश से वापस नहीं लौटे तथा अपना मोबाइल फोन भी उन्होंने बंद कर दिया, जिससे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना का दोषी पाते हुए आईएफएस गौरव चौधरी को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय पीसीसीएफ भोपाल किया गया है। उधर, सहायक वन संरक्षक फतेसिंह निनामा को भी निलंबित कर पीसीसीएफ दफ्तर अटैच किया गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर शनिवार को वन राज्य मंत्री के साथ एसीएस अशोक वर्णवाल और वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने मौके पर जाकर मामले की जानकारी ली और मुख्यमंत्री को पूरे हालात से अवगत कराया, इसके बाद दोनों ही अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया।