ग्राम सिंदवाहा में बजरंग प्रभात फेरी मंडल के तत्वाधान में एवं राम धुन प्रभात फेरी के जिला संयोजक राकमकुमार नायक के निर्देशन में भव्य प्रभात फेरी मंडलियों का समागम हुआ।
राहुल जैन/ललितपुर- ग्राम सिंदवाहा में हुआ नगर भृमण, संत समागम एवं सम्मान समा रोह ग्राम सिंदवाहा में बजरंग प्रभात फेरी मंडल के तत्वाधान में एवं राम धुन प्रभात फेरी के जिला संयोजक राकमकुमार नायक के निर्देशन में भव्य प्रभात फेरी मंडलियों का समागम हुआ। जिसमें ग्राम सिंदवाहा स्थित मां जगदंबा गौड़ बाबा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वर्ष प्रतिवर्ष 7 फरवरी को मनाई जाती है। मंदिर के मुल्तिजिम श्याम लाल साहू हर वर्ष संपूर्ण ग्राम जनमानस के सहयोग से इस कार्यक्रम को वड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित करते हैं
प्रात: गणपति एवं मां सरस्वती के पूजन के साथ इस कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। संपूर्ण ग्राम को ध्वज पताका एवं बन्दनवारों से सुसज्जित किया गया। आमंत्रित 101 प्रभात फेरी मंडलों का द्वारे द्वारे भव्य स्वागत सम्मान किया गया। कहीं राम धुन कहीं श्याम धुन एवं विभिन्न नारों से संपूर्ण ग्राम सिंदवाहा एवं आस-पड़ोस के ग्राम के लोग प्रमुदित नजर आए। तो वही पूज्य संत परमहंस बाबा बनखंडी की शोभा यात्रा वाहन गज दिव्य शोभा आकर्षण का केंद्र रहा एवं शोभायात्रा में रथासीन अभ्येस्वर प्रपन्नाचार्य के दर्शनार्थ सैकड़ों लोगों का सैलाब उमड़ा एवं शुभाशीष प्राप्त किया। उनके साथ पधारे अन्य संतों की शोभायात्रा भी विभिन्न ऊंट घोड़ों पर सवार हो निकाली गई। हर्षोल्लास मय वातावरण के बीच बुंदेलखंड के विभिन्न भगतिया टोलो ने भी बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।
साथ ही बधाई आदि में हिस्सा ले रही महिलाओं ने एवं विभिन्न ग्रामों से पधारे शेरा मंडल ने भी शेरे के माध्यम से कार्य क्रम में चार चांद लगा दिए। भारी आबादी वाले इस गांव में हर घर में खुशी का माहौल दिखाई दिया। स्त्री, पुरुष, बच्चों के साथ वृद्ध जनों के सहयोग ने कार्यक्रम की और अधिक शोभा बढ़ा दी। प्रभात फेरी मंडल क्रमशा धनुषधारी मंदिर, श्रीराम राजा सरकार हटावर, श्री हनुमान जी महाराज सिद्ध बाबा शनि देव मंदिर, गौरी माता मंदिर आदि से होते हुए आर सी भोंडेल इंटर कॉलेज में पहुंचे जहां संपूर्ण ग्राम वासियों के साथ विशाल भंडारे से क्षुदा उत्कंठा को पूर्ण किया एवं सभी प्रभात फेरी मंडलों के संस्थापक श्याम लाल साहू के सुपुत्र रोहन साहू ने तिलक कर एवं शाल श्रीफल भेंट कर विदा किया। कार्यक्रम के समापन पर श्याम लाल साहू ने संपूर्ण ग्राम वासियों एवं प्रभात फेरीमंडलों का आभार व्यक्त किया।