शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर- पूर्व मुख्यमंत्री Digvijay singh के जन्म दिवस पर कांग्रेस नेता एवं पार्षद रितेश जैन आजाद द्वारा स्थानीय इंदिरा पार्क के पास स्थित जैन चैरिटेबल पॉलीक्लिनिक मैं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान। रक्त दाताओं द्वारा 101 यूनिट रक्तदान किया गया एवं जरूरतमंद मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक को भेजा गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्रेयांश चौधरी, रमेश नायक, ओंकारलाल लोधी, हर नारायण यादव कोलुआ, कमल कांसल,अकबर खान, राजकुमार रघुवंशी खजुरिया,महेंद्र मिन्दा का सम्मान गांधी टोपी पहनाकर और सूत की माला से किया गया। इस दौरान रमेश नायक ने बताया कि Digvijay singh अपने जन्म दिवस पर किसी भी दिखावे और आडंबर से परहेज करते हैं, और इसी प्रकार के वास्तविक सामाजिक कार्यों को प्रोत्साहन और प्रेरणा देते हैं।रक्तदान शिविर में हेल्प क्लब द्वारा 101 यूनिट का ऐतिहासिक रक्तदान किया गया।
हेल्प क्लब के साथी सुंदरम रघुवंशी, आनंद शर्मा, विकास नामदेव, शाहरुख खान, निंजा, कुलदीप, वैभव जैन, विवेक जैन, विकास जैन, राजू जाटव, निखिल रघुवंशी, सत्यम रघुवंशी, बलवीर यादव, श्याम गुप्ता, नीतेश रघुवंशी, हर्षवर्धन,कुश यादव आदि सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों से युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। रितेश जैन ने बताया रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य नए युवाओं को इस सामाजिक कार्य से जोड़ना है,ताकि अस्पताल में गरीबों के लिए जरूरत पड़ने पर बिना एक्सचेंज डोनर के भी हम ब्लड उपलब्ध करवा सकें।
इस अवसर पर जिला चिकित्सालय की पूरी टीम ने कुशल कार्य किया और जैन चैरिटेबल पॉलीक्लिनिक के समस्त स्टाफ और संयोजक आकाश जैन रिंकू, एवं विश्वास ब्लड हेल्प ग्रुप के प्रियेश शर्मा का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ