1 यात्री वाहन पर टैक्स रू 11.25 लाख बकाया होने तथा अवैध रूप से संचालित वाहनो के विरूद्ध की गई कार्यवाही

शाहरुख बाबा हरदा- कलेक्टर के आदेशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में श्री सुनील मुगदल, राकेश चौरे, व गोलू पटेल एवं कार्यालय के दल द्वारा हरदा-टिमरनी रोड़ पर बकाया कर एवं बॉडी एक्सेस, बिना पंजीयन, अस्पष्ट रूप से पंजीयन क्रमांक, बिना बीमा, बिना पीयूसी, बिना फिटनेस / परमिट, के संचालित डम्पर, यात्री बस, स्कूल बस, एवं ऑटो रिक्शा की चेंकिग की गई हैं।

चेकिंग के दौरान लगभग 18 वाहनो को चेक किया गया। जिसमें 04 वाहन के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाकर रू. 8000/- जुर्माना वसूल किया गया एवं एक वाहन पर बकाया कर रू. 18000/- ऑनलाईन जमा कराया गया, एवं एक यात्री वाहन पर बकाया कर रू.71000/- ऑनलाईन जमा कराया गया हैं, तथा 01 यात्री वाहन क्रमांक MP41AA2727 पर बकाया कर रू. 11.25 लाख होने के कारण जप्त कर कार्यालय में सुरक्षार्थ रखा गया हैं।

वाहन चालको को नियमपूर्वक वाहन संचालन की जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान द्वारा हिदायत दी गई हैं