अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस केवल शारीरिक व्यायाम का उत्सव नहीं, बल्कि आत्म-संयम, संतुलन और स्वास्थ्य का प्रतीक है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयासों से योग को वैश्विक पहचान मिली, जो आज विश्वभर में करोड़ों लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है।
योग भारत की प्राचीन परंपरा से जुड़ा वह उपहार है, जो तन, मन और आत्मा, तीनों को स्वस्थ रखता है। यह दिन हमें स्मरण कराता है कि स्वस्थ जीवन की ओर पहला कदम ‛योग’ है।
आज 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभावसर पर देश के सबसे स्वच्छ शहर, हमारे इंदौर में केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी की ऊर्जावान उपस्थिति में असंख्य नागरिकों द्वारा गौपुर चौराहा पर योगमित्र अभियान के अंतर्गत आयोजित भव्य कार्यक्रम में योग अभ्यास किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति, विशेष बच्चों द्वारा योग प्रस्तुति, तथा नारी शक्तियों का शस्त्र चालन रहा।
इस अवसर पर श्री राघवेंद्र गौतम , मधु वर्मा , गोलू शुक्ला, जीतू जिराती, सुमित मिश्रा ,अभिषेक बबलू शर्मा, अश्विनी शुक्ल ,कमल वाघेला सहित भाजपा जनप्रतिनिधियों और आरोग्य भारती की टीम, छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से पधारे महापौर, योगमित्रों तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने वाले प्रबुद्धजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। वहीं इंदौर के हजारों युवाओं ने योग दिवस में बढ़कर-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज की।