भोपाल के 12 साल के प्रांजल शर्मा बने ‘जूनियर एल्विश’, नई वेब सीरीज ‘औकात के बाहर’ में निभाया यंग राजवीर का किरदार

सोशल मीडिया स्टार और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव की नई वेब सीरीज ‘औकात के बाहर’ चर्चा में है। इस सीरीज में एक अहम भूमिका भोपाल के बाल कलाकार प्रांजल शर्मा ने निभाई है। 12 वर्षीय प्रांजल ने सीरीज के मुख्य किरदार राजवीर (जिसे एल्विश यादव ने निभाया है) के बचपन का रोल अदा किया है। उन्हें सेट पर ‘जूनियर एल्विश’ के नाम से भी पुकारा गया।
इस वेब सीरीज की शूटिंग मुख्य रूप से भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में की गई है। प्रांजल का चयन सामान्य ऑडिशन प्रक्रिया के माध्यम से हुआ था।
थिएटर से शुरू हुआ अभिनय का सफर
भोपाल के रहने वाले प्रांजल शर्मा ने बेहद कम उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था। महज 3 साल की उम्र से ही वे थिएटर से जुड़ गए थे। वे वरिष्ठ रंगकर्मी केजी त्रिवेदी ‘चच्चा’ के शिष्य है और त्रिकर्षि नाट्य संस्था के साथ काम करते है।

अपने अब तक के सफर में प्रांजल ने 20 से अधिक नाटकों में अभिनय किया है। उनकी प्रतिभा केवल मंच तक सीमित नहीं रही, बल्कि उन्होंने बड़े पर्दे पर भी अपनी पहचान बनाई है। वे ‘स्त्री 2’, ‘दुर्गामती’, ‘कठहल’, ‘सेल्फी’ और ‘डरन-छू’ जैसी चर्चित फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।
टीवी और विज्ञापनों में भी सक्रिय
फिल्मों और थिएटर के अलावा प्रांजल ने टेलीविजन की दुनिया में भी काम किया है। वे ‘मौका-ए-वारदात’ और ‘सावधान इंडिया’ जैसे क्राइम शोज में नजर आ चुके हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कई विज्ञापन फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है। खेलो इंडिया गेम्स के दौरान वे मैस्कॉट ‘मोगली’ के रूप में भी दिखाई दिए थे, जिससे उन्हें काफी पहचान मिली थी।
रात भर चली शूटिंग और एक्शन सीन्स
वेब सीरीज के अनुभव को साझा करते हुए प्रांजल ने इसे यादगार बताया। उन्होंने शूटिंग के दौरान आने वाली चुनौतियों और रोमांचक पलों का जिक्र किया।

“मैंने नॉर्मल ऑडिशंस देकर इस वेब सीरीज में हिस्सा लिया। थिएटर और कैमरा एक्टिंग दोनों अलग फील्ड हैं, लेकिन मेरे हिसाब से थिएटर थोड़ा बेहतर है। इस सीरीज की शूटिंग के दौरान हमें प्राइवेट हॉस्पिटल में रात 8 बजे से सुबह 4 बजे तक काम करना पड़ा।” — प्रांजल शर्मा

प्रांजल ने बताया कि खून-खराबे वाले सीन और बारिश के दृश्यों को शूट करना उनके लिए काफी अलग अनुभव था। इसके अलावा, मंडीदीप के पास दाहोद गांव में पूरे दिन चली शूटिंग को भी उन्होंने एक अद्भुत अनुभव करार दिया।