सेवानिवृत होने वाले 13 शासकीय सेवकों का हुआ सम्‍मान

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन की अध्‍यक्षता में माह जनवरी में सेवानिवृत होने वाले 13 शासकीय सेवकों का सम्‍मान समारोह मंगलवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। साथ ही माह दिसम्‍बर में सेवानिवृत हुए 12 शासकीय सेवकों को पीपीओं प्रदाय किया गया।माह जनवरी में सेवानिवृत होने वाले शासकीय सेवकों में कलेक्‍ट्रेट से संयुक्‍त कलेक्‍टर रमेश पाण्‍डे, बीईओ अशोकनगर से राजकुमार मिश्रा,अशोक कुमार दीक्षित,महावीर सिंह रघुवंशी,बीईओ मुंगावली रामजू प्रसाद बरसेना, पशु चिकित्‍सालय से जगदीश प्रसाद शर्मा,अब्‍दुल हमीद खान,खलक सिंह,भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय मुंगावली से जीवनलाल वर्मा,नेकराम महौर,आईटीआई अधीक्षक कार्यालय अशोकनगर से जगदीश प्रसाद शर्मा, ईईपी डब्‍लू डी कार्यालय से कमल सिंह यादव तथा सीएमएचओ कार्यालय अशोकनगर से नरेन्‍द्र पवार को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्‍मानित किया गया।

माह दिसम्‍बर में सेवानिवृत हुए 12 शासकीय सेवकों में बीईओ कार्यालय अशोकनगर के अर्जुन सिंह रघुवंशी,राजदा खान, रामस्‍वरूप योगी,रामदयाल सिंह यादव,बीईओ कार्यालय ईसागढ़ से परमाल सिंह लोधी,रामलखन सेन,जनपद पंचायत कार्यालय अशोकनगर से देवेन्‍द्र कुमार शर्मा,रामस्‍वरूप साहू,भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय मुंगावली के सलीम उल्‍ला खांन,सुनील कुमार बडकुल,मुन्‍नालाल सोनी, तहसीलदार कार्यालय चंदेरी से फुलुआ आदिवासी, वन विभाग अशोकनगर से रामपाल सिंह पवार तथा ईई पीडब्‍ल्‍यूडी से विजय कुमार शर्मा को पीपीओ का प्रदाय किया गया। इस अवसर पर मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन ने सेवानिवृत शासकीय सेवकों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की। उन्‍होंने कहा कि सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शासकीय सेवा में रहते किये कार्यो को साझा किये गये है।उन विचारों एवं अनुभवों से बहुत कुछ काम करने के अनुभव मिलते है। उन्‍होंने कहा कि शासकीय सेवा में रहते हुए जो कार्य पूरा नही कर पाए। सेवानिवृत के उपरांत उन्‍हें पूरा कर सकेगें।

उन्‍होंने कहा कि परिवार के साथ सकारात्‍मक सोच के साथ बेहतर जीवन व्‍यतीत करें। उन्‍होंने सेवानिवृत शासकीय सेवकों के सुखी एवं स्‍वस्‍थ्‍य जीवन की कामना की। अपर कलेक्टर जी.एस.धुर्वे ने सेवानिवृत शासकीय सेवकों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की। उन्‍होंने सेवानिवृत होने वाले शासकीय सेवकों के सुखी एवं स्‍वस्‍थ्‍य जीवन की कामना की।उन्‍होंने कहा कि शासकीय सेवा से सेवानिवृत होने वाले शासकीय सेवक सेवानिवृति के पश्‍चात समाज के दायित्‍वों का निर्वहन बेहतर ढंग से कर सकते है। साथ ही समाज सेवा के लिए समय भी दे सकते है।इस अवसर पर कोषालय अधिकारी रविन्‍द्र सूर्यवंशी,सहायक कोषालय अधिकारी अशोक राणा, एसडीएम राहुल गुप्‍ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।