हाल ही में इंदौर से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक 13 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या करली। सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि एमआईसी क्षेत्र में रहने वाला 13 साल का अकलंक जैन कक्षा 7 वीं का छात्र था। बीते गुरूवार की रात को अकलंक ने सुसाइड कर लिया।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि छात्र ऑनलाइन फ्री फायर गेम में 2800 रूपए हार गया था। उसे डर था कि परिजन को पता चलेगा को वो नाराज होंगे और इसी तनाव के चलते उसने जान देदी।सबसे पहले उसके दादा ने उसे फंदे पर लटका देखा और तुरंत परिवार के सदस्य उसे फंदे से नीचे उतारकर डीएनएस अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवायएच अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस जांच के मुताबिक अकलंक के पास बना सिम वाला मोबाइल था, जो वाई-फाई से जुड़ा था। साथ ही उस फॉन में गेमिंग आईडी से अकलंक की मां का डेबिट कार्ड लिंक था।
जिससे रूपए ट्रांजेक्ट हुए थे। 2800 रूपए हारने के बाद अकलंक ने मां अपूर्वा को इस बात की जानकारी भी दी थी। उसे डर था कि इस बात को लेकर उसे डांट पड़ेगी। जिसके बाद उसने इस तरह का कदम उठा लिया।
अकलंक जैन एक निजी स्कूल में कक्षा 7 वीं का स्टूडेंट था। उसके पिता अंकेश जैन ऑटो पार्ट्स व्यापारी है, इनकी छोटी ग्वालटोली और देवाल नाके पर दुकान है। छात्र के परिवार में उसका एक छोटा भाई भी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।