1300 दुकानें जलकर हुईं खाक, कोलकाता केखिदिरपुर बाजार में लगी भीषण आग

कोलकाता के खिदिरपुर बाजार में भीषण आग लगने से लगभग 1300 दुकानें जलकर राख हो गईं। अग्निशमन विभाग को सूचना देने के बावजूद गाड़ियां देरी से पहुंचीं जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। आग बुझाने के लिए अग्निशमन के 22 इंजन लगाए गए हैं। कोलकाता पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है लेकिन अभी तक आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है।

महानगर के खिदिरपुर बाजार में भीषण अग्निकांड से सैकड़ों दुकानें जलकर राख हो गईं। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि कहा जा रहा है कि करीब 1300 दुकानों को नुकसान पहुंचा है। बाजार के अंदर स्थित गोदाम भी आग से नष्ट हो गए।

देर से पहुंची अग्निशमन की गाड़ियां

आग लगते ही अग्निशमन को इसकी सूचना दी गई। हालांकि अग्निशमन की गाड़ियों के मौके पर देरी से पहुंचने का आरोप है। जब तक अग्निशमन विभाग मौके पहुंचा आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। ऐसे में अग्निशमन के कर्मचारियों को अंदर तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

आग लगने की वजह साफ नहीं

खिदिरपुर बाजार में लगी इस आग को बुझाने के लिए अग्निशमन के 22 इंजन लगे हुए हैं। कोलकाता पुलिस आग लगने की वजह का पता लगा रही है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि आग कैसे लगी?