- मंत्री कैलाश विजयवर्गीय- 51 लाख पौधे लगाने का संकल्प पूरा किया
- अभियान प्रभारी सुदर्शन गुप्ता- पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 7 लाख से भी ज्यादा सदस्य बनाए
- महापौर पुष्यमित्र भार्गव- 15 घंटे में 1 लाख शौचालयों के साथ सेल्फी लोड करवाई
विपिन नीमा, इंदौर
कहते हैं कि मन में कुछ करने की लगन हो, हर हाल में मंजिल तक पहुंचने का जज्बा हो तो किसी भी अभियान ( campaigns ) में कोई भी परेशानी आड़े नहीं आती है। एक समय में एक काम करो, और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ, फिर देखो सफलता कैसे दौड़ती आपके पास आती है। शहर में तीन लोगों के ऐसे उदाहरण हैं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में अपनी मेहनत, लगन और जज्बे के साथ काम करके अपनी उपयोगिता सिध्द ही नहीं की बल्कि शहर का नाम ऊंचा किया।
सदस्यता campaigns में प्रदेश के सभी जिलों को पीछे छोड़ा
प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शहर में रिकॉर्ड गर्मी के तापमान को कम करने के उद्देश्य से एक ही दिन में 51 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाकर अपना संकल्प पूरा किया। इसके बाद सदस्यता अभियान ( campaigns ) के तहत इंदौर जिले के सदस्यता अभियान के प्रभारी सुदर्शन गुप्ता ने इंदौर जिले में लक्ष्य से ज्यादा सदस्य बनाकर पूरे प्रदेश के जिलों को पीछे छोड़ दिया। स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने 1 लाख लोगों से सार्वजनिक शौचालय के साथ सेल्फी मंगवाने का लक्ष्य रखा था, जिसे शहर के लोगों ने 1 लाख 2 हजार लोगों ने शौचालय के साथ सेल्फी लेकर अपलोड किए। इस तरह टारगेट लेकर काम करने वाले शहर के तीनों दिग्गज नेताओं ने टारगेट लखपति बनने का सौभाग्य प्राप्त किया।
campaigns मोदी का, टारगेट विजयवर्गीय का और 51 लाख पौधे इंदौर के
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम अभियान की घोषणा की थी। इस अभियान को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के रेवती रेंज में एक ही दिन में 51 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया था। डॉ. मोहन यादव सरकार के सबसे प्रमुख मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने टारगेट को पूरा करने के लिए अपनी सारी ताकत झोंक दी। इसी साल 5 जुलाई को उन्होंने अपने टारगेट को पूरा करते हुए 51 लाख पौधे लगाकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।
हर साल 51 लाख पेड़ लगाएंगे
एक ही दिन में 51 लाख पौधे लगाने का उनका मुख्य उद्देश्य यह था की इंदौर में पहले 36-38 डिग्री तक का तापमान हुआ करता था। मालवा में कभी भी 40 से अधिक टेम्प्रेचर नहीं हुआ, लेकिन इस बार 48 डिग्री पहुंच गया। यह बड़ी समस्या है। मैनें तभी संकल्प लिया और कहा कि 5 साल में 5 डिग्री टेम्प्रेचर कम करना है। अब हर साल 51 लाख पेड़ लगाएंगे।
-कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री ( रिकार्ड बनने पर बोले थे)
इनकी भी रही सराहनीय भूमिका…
- पौधारोपण अभियान में गृहमंत्री अमित शाह और अभिनेता सुनील शेट्टी भी साक्षी बने
- सदस्यता अभियान में नगर अध्यक्ष, विधायक और पार्षद भी सहयोगी बने
- एक लाख शौचालय के साथ सेल्फी में निगम कमिश्नर समेत अफसरों की भी भूमिका रही
एक पेड़ माँ के नाम…
- अभियान के कर्णधार- मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
- स्थान – रेवती रेंज सांवेर रोड
- तारीख – 5 जुलाई 2024
- टारगेट – 51 लाख पौधो का
- परिणाम – 15 घंटे में टारगेट पूरा किया