14 दिन के लिए Saurabh Sharma, शरद-चेतन को भेजा जेल

स्वतंत्र समय, भोपाल

रिमांड खत्म होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सौरभ शर्मा ( Saurabh Sharma ), शरद जायसवाल और चेतन सिंह को सोमवार कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीनों को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है।

रोहित ने शरद और Saurabh Sharma की मुलाकात कराई

आरटीओ का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा ( Saurabh Sharma ) और उसका सबसे बड़ा राजदार शरद जायसवाल, जबलपुर के रोहित तिवारी के मार्फत एक-दूसरे के संपर्क में आए। 2014-15 में भोपाल की एक फर्म ने जबलपुर में कॉलोनी बनाई थी, इसमें शरद जायसवाल ने कई प्लॉट बिकवाए थे। यहीं से शरद, सौरभ के साले रोहित तिवारी के संपर्क में आया और उसका विश्वसनीय हो गया। 2015-16 में सौरभ ने भोपाल की प्रॉपर्टी डीलिंग फर्म से किनारा किया। बाद में रोहित तिवारी के लिए इन्वेस्टर तलाशने का काम करने लगा। इसके बाद चूना भट्टी में फगीटो रेस्टोरेंट शुरू किया। इसी दौरान रोहित ने शरद और सौरभ की मुलाकात कराई।