MP में 14 नागरिक पाकिस्तानी, अधिकतर बच्चे, वापस भेजने की तैयारी में सरकार

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहल्गाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है। इस संदर्भ में MP में 14 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की गई है, जिनमें 9 बच्चे शामिल हैं। इन बच्चों की माएं हिंदू हैं और वे भारत में रह रही थीं।

बच्चों की वापसी को लेकर मप्र सरकार ने मांगा मार्गदर्शन

मध्य प्रदेश सरकार ने इन बच्चों की वापसी पर केंद्र सरकार से स्पष्ट निर्देश मांगे हैं। गृह विभाग ने बताया कि केंद्र से निर्देश मिलने के बाद ही कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा। राज्य में इस समय 8486 पाकिस्तानी नागरिक लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे हैं।

मुख्यमंत्री का बयान: चुन-चुनकर भेजेंगे पाकिस्तान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि ऐसे लोगों को चुन-चुनकर वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा जो संदिग्ध परिस्थितियों में भारत में रह रहे हैं।

14 वीजा कैटेगरी रद्द, मेडिकल वीजा को छूट

भारत सरकार ने 23 अप्रैल को पाकिस्तान के 14 वीजा कैटेगरीज रद्द कर दिए, जिसमें सिर्फ मेडिकल वीजा को छूट दी गई है। अन्य सभी कैटेगरी के वीजाधारकों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने का आदेश दिया गया था।

इंदौर में शादी करके आई कई पाकिस्तानी महिलाएं

इंदौर पुलिस ने बताया कि शहर में तीन ऐसे पाकिस्तानी नागरिक हैं, जिन्हें चिह्नित कर पाकिस्तान भेजा जा रहा है। ये नागरिक शॉर्ट टर्म वीजा पर आए थे। इंदौर में कई पाकिस्तानी लड़कियां शादी करके भारत आई हैं और उनके पास लॉन्ग टर्म वीजा है, इसलिए उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

पुलिस और विदेश मंत्रालय की कार्रवाई

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि इंदौर में 18 पाकिस्तानी नागरिक शॉर्ट टर्म वीजा पर हैं, जिनमें से तीन पर भारत सरकार की एडवाइजरी लागू होती है। इन तीनों को नोटिस दिया गया है और विदेश मंत्रालय को सूचना भेजी गई है। मंत्रालय के निर्देश पर आगे की कानूनी कार्रवाई या गिरफ्तारी की जाएगी।

मेडिकल वीजा पर कोई नागरिक नहीं आया

इंदौर पुलिस के अनुसार, अब तक मेडिकल वीजा पर एक भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं आया है। यदि आया होता, तो उन्हें मंगलवार तक का समय दिया गया था। इसके बाद कानूनन कार्रवाई की जाएगी।