इंदौर में जैन श्वेतांबर समाज का भव्य आयोजन हुआ। श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ के 14वें अधिवेशन एवं श्रीसंघ मिलन समारोह का आयोजन दो दिवसीय कार्यक्रम के रूप में किया गया, जिसमें समाज के पदाधिकारी और श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर परम पूज्यनीय आचार्य श्री विश्वरत्नसागर सुरीश्वर जी महाराज का सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त हुआ। उनके प्रवचनों ने उपस्थित श्रद्धालुओं के जीवन में आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार किया।
कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
अधिवेशन के दूसरे दिन कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी ने। इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह, प्रदेश प्रभारी श्री महेंद्र सिंह, केबिनेट मंत्री श्री चैतन्य कश्यप, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद सुश्री कविता पाटीदार, रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती, संभाग प्रभारी श्री राघवेंद्र गौतम, विधायक श्री ओमप्रकाश सकलेचा सहित चातुर्मास समिति व मालवा महासंघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इन सभी ने समाज की एकजुटता और संगठन की ताकत को सराहा।
मालवा के विभिन्न हिस्सों से हुआ आगमन
इस अधिवेशन में केवल इंदौर ही नहीं, बल्कि मालवा के छोटे-बड़े शहरों और कस्बों से लगभग 700 से अधिक पदाधिकारी और वरिष्ठजन शामिल हुए। यह आयोजन मालवा क्षेत्र के समाज को एक सूत्र में पिरोने और आपसी संवाद को मजबूत करने का एक सुनहरा अवसर साबित हुआ। यहां समाज के विभिन्न वर्गों ने मिलकर संगठन की शक्ति का परिचय दिया।
आध्यात्मिक प्रवचनों से मिला मार्गदर्शन
आचार्य श्री विश्वरत्नसागर सुरीश्वर जी महाराज के प्रेरणादायी प्रवचनों ने इस अधिवेशन को विशेष बना दिया। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को जीवन में संयम, करुणा और नैतिक मूल्यों के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। उनके विचारों ने न केवल समाज के लोगों को प्रेरित किया, बल्कि भविष्य की दिशा तय करने में भी मार्गदर्शन प्रदान किया।