15 लड़कों ने Gateway of India पर विदेशी महिला को घेरा, जबरदस्ती सेल्फी लेने का Video वायरल

Gateway of India Viral Video: भारत हमेशा से अपनी ‘अतिथि देवो भव’ परंपरा के लिए जाना जाता है, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने इस सोच पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मुंबई के मशहूर गेटवे ऑफ इंडिया पर एक विदेशी महिला पर्यटक को कुछ लड़कों ने घेर लिया और उसकी मर्जी के बिना उससे जबरदस्ती सेल्फी लेने लगे।

क्या है वीडियो में?
वीडियो की शुरुआत में एक युवक महिला के पास जाकर फोटो के लिए कहता है और धीरे-धीरे उसके कंधे पर हाथ रखकर सेल्फी लेता है। कुछ ही सेकंड में वहां 10-15 लड़कों की भीड़ जमा हो जाती है और सभी बिना उसकी सहमति के फोटो-वीडियो लेने लगते हैं। महिला खुद को घिरा हुआ पाकर पहले शांत रहती है और आखिर में मजाक में कहती है – ‘प्रति फोटो 100 रुपये!’

क्या यह मजाक है या डर का जवाब?
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने महिला की इस बात को उसके डर को छुपाने वाला तरीका बताया है। लोग कह रहे हैं कि भले ही यह घटना हिंसक न थी, लेकिन किसी महिला की पर्सनल स्पेस में घुसना भी एक तरह का मानसिक उत्पीड़न है।

लोगों का गुस्सा और सवाल
इस घटना पर लोग सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये सिर्फ सेल्फी नहीं, भारत की इमेज को नुकसान पहुंचाने वाला व्यवहार है।’ दूसरे ने कहा, ‘महिलाएं असहज होती हैं और हमें यह समझना होगा कि सहमति कितनी जरूरी है।’