प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल 9 जून रविवार को तीसरी बार पीएम पद की शपथ ग्रहण की है। प्रधानमंत्री पद की शपथ के लगभग 16 घंटे बाद उन्होंने इस कार्यकाल की अपनी पहली फाइल पर साइन किया हैं.
शपथ के बाद कार्यभार संभालते ही पीएम किसान निधि सम्मान योजना से जुड़ी फाइल पर साइन किया। पीएम किसान निधि सम्मान योजना की 17वीं किस्त से जुड़ी फाइल को हरी झंडी दे दी गई है। इसके तहत लगभग 20 हजार करोड़ रुपये लगाए जाएंगे, जिससे देश के 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा.
एक्शन मोड में मोदी कैबिनेट
मोदी कैबिनेट द्वारा रविवार को शपथ के बाद सोमवार को दो बड़े फैसले लिए गए है। ये दोनों फैसले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लिए गए हैं। पहले बड़े फैसले में मोदी कैबिनेट की पहली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो करोड़ और घरों को मंजूरी मिल सकती है. वहीं, दूसरे बड़े फैसले में इस योजना में लाभार्थियों को दी जाने वाली सहायता में करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है।